11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हो सकी लाइब्रेरियन की काउंसेलिंग, विरोध

बिहारशरीफ : जिला पर्षद अंतर्गत लाइब्रेरियन के पदों पर काउंसेलिंग की प्रक्रिया बुधवार को चौथी बार स्थगित हो जाने से अभ्यर्थियों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष जम कर हंगामा किया गया. अभ्यर्थियों का आरोप था कि लाइब्रेरियन की नियुक्ति में भारी अनियमितता बरती जा रही है. यही कारण है कि 2008 से […]

बिहारशरीफ : जिला पर्षद अंतर्गत लाइब्रेरियन के पदों पर काउंसेलिंग की प्रक्रिया बुधवार को चौथी बार स्थगित हो जाने से अभ्यर्थियों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष जम कर हंगामा किया गया. अभ्यर्थियों का आरोप था कि लाइब्रेरियन की नियुक्ति में भारी अनियमितता बरती जा रही है. यही कारण है कि 2008 से आज तक अभ्यर्थियों की नियुक्ति किसी न किसी कारण से स्थगित कर दी जा रही है.
मौके पर लाइब्रेरियन अभ्यर्थी संत कुमार, निशांत कुमार, प्रेम प्रकाश, यशवंत कुमार आदि ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के वेबसाइट पर कुल 101 अभ्यर्थियों की सूची अपलोड की गयी है, जबकि बुधवार को शुरू किये गये काउंसेलिंग में उक्त सूची से भिन्न मात्र 44 अभ्यर्थियों की सूची से काउंसेलिंग शुरू की गयी. कई अभ्यर्थी उक्त सूची में अपना नाम नहीं पाकर हंगामा शुरू कर दिया. अंतत: अभ्यर्थियों के भारी विरोध के फलस्वरूप लाइब्रेरियन की काउंसेलिंग प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
अभ्यर्थियों ने लगायी जिला पदाधिकारी से फरियाद :
जिला परिषद् अंतर्गत लाइब्रेरियन के पदों पर नियुक्ति का मामला बार-बार टलने पर अभ्यर्थियों ने भारी असंतोष जताया. उन्होंने जिला पदाधिकारी तथा उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर लाइब्रेरियन के पदों पर अविलंब काउंसेलिंग करवा कर नियुक्ति पत्र देने की गुहार लगायी है. अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन में नियुक्ति की प्रक्रिया को पारदर्शी तथा स्वच्छ बनाये रखने की भी मांग की हे. उन्होंने कहा है कि पूरी नियुक्ति प्रक्रिया पर जिलाधिकारी द्वारा नजर रखी जानी चाहिए.
वर्ष 2008 से टलता आ रहा है नियुक्ति का मामला :
जिला परिषद् अंतर्गत लाइब्रेरियन के पदों पर नियुक्ति का मामला वर्ष 2008 से ही टलता जा रहा है. विदित हो कि पूर्व में शिक्षा विभाग तथा जिला परिषद् अध्यक्षा के आपसी विवाद के कारण यह मामला तीन बार पहले भी टल चुका है. अब चौथी बार भी काउंसेलिंग स्थगित होने से अभ्यर्थियों में भारी मायूसी देखी जा रही है. नालंदा समेत आसपास के कई जिले जमुई, शेखपुरा, जहानाबाद आदि के अभ्यर्थियों ने कहा कि बार-बार नियुक्ति प्रक्रिया के अवरुद्ध होने से उन्हें काफी कठिनाई हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें