शेखपुरा : न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का दूसरे दिन भी अभियान जारी रहा. समाहरणालय से लेकर दल्लु मोड़ तक बड़ी तादाद में महिला और पुरुष सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच अभियान चलाया जा रहा है.
एसडीएम सुबोध कुमार,एसडीपीओ नरेश कुमार शर्मा,कार्यपालक पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश,सिटी मैनेजर विनय रंजन, थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय के समीप से अधिकारियों की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया. इस दौरान दुकान की अवैध छतरी,फुटपाथ पर लगे सब्जी बाजार एवं सड़क पर रखे ईंट बालू को भी जब्त कर लिया गया. इसके साथ ही दल्लु चौक पर सड़क की जमीन पर चल रहे होटल को भी ध्वस्त कर दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सड़क की जमीन पर चल रहे होटल को भी ध्वस्त कर दिया गया.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सड़क की जमीन पर पुष्टा व लोहे की अवैध सीढ़ी निर्माण का नोटिस जारी कर उसे ध्वस्त किया जायेगा. इसके साथ ही शहर के चांदनी चौक,कटरा बाजार के बाद गिरिहिंडा और बुधौली बाजार में भी अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गये अभियान में दो गुमटी को जब्त करने के साथ-साथ अन्य सामग्री भी जब्त किये गये.