बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय से जादूगर व पार्टी के नेता पीसी सरकार जूनियर की मौजूदगी में रथ को औपचारिक तौर पर निकाला गया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कमल का फूल श्री सरकार को भेंट कर इसकी शुरुआत की. श्री सिन्हा ने आरोप लगाया कि राज्य में चुनाव के नाम पर नाटक चल रहा है. 300 उम्मीदवारों ने आतंक की वजह से अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है.
तृणमूल ने हथियारों का जादू दिखाया है. श्री सिन्हा ने आरोप लगाया कि अंतिम समय में केंद्र से अर्ध सैनिक बलों की मांग कर तृणमूल सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि केंद्रीय बल केंद्र सरकार मुहैया न कर सके. राज्य पुलिस के भरोसे चुनाव कैसे हो सकता है, जब पुलिस ही तृणमूल के हाथों मार खा रही है. उनका यह भी आरोप था कि माकपा के साथ तृणमूल का गुप्त समझौता है.