13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइंस नहीं खुली तो स्थिति होगी भयावह : सांसद

नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड समेत सारंडा में 41 माइंस बंद होने के कारण बेरोजगारी के कारण दो शाम का चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया है. रोजगार की तलाश में लोग दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. वहीं कतिपय युवक समाज की मुख्यधारा से भटक कर नक्सलवाद के चक्कर में बंदूक थामने को भी विवश […]

नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड समेत सारंडा में 41 माइंस बंद होने के कारण बेरोजगारी के कारण दो शाम का चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया है. रोजगार की तलाश में लोग दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. वहीं कतिपय युवक समाज की मुख्यधारा से भटक कर नक्सलवाद के चक्कर में बंदूक थामने को भी विवश हैं.
बंद माइंस नहीं खुली तो लौहांचल में भयावह स्थिति उत्पन्न हो जायेगी.यह बात सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में कही. लौहांचल में मरघटी सन्नाटा पसरा है. उन्होंने कहा कि लौहांचल में रोजगार का एक मात्र साधन माइंस है. बंद रहने से हाहाकार मचा है. इससे आपराधिक घटनाएं बढ़ेंगी. सूबे के सीएम से मुलाकात कर अविलंब माइंस खुलवाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम रघुवर दास ने जिला प्रशासन से बंद पड़ी माइंस को खुलवाने के लिए रिपोर्ट मांगी है.
आदिवासी बहुल क्षेत्र के लिए एक ओर जहां रोजगार का सृजन हो सकेगा.
वहीं सरकार को राजस्व मिलने से विकास कार्यो को गति मिलेगी. यदि माइनिंग कार्यो में नियमों का उल्लंघन हुआ है, तो माइनिंग एक्ट के तहत पेनाल्टी लिया जा सकता है. गोवा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओड़िशा में बंद माइंस खुल सकती है तो झारखंड में क्यों नहीं खुल सकती है.
लोकसभा में उठायेंगे आवाज
उन्होंने कहा कि बंद माइंस को खुलवाने के लिए आगामी शुरू होने वाले लोकसभा सत्र में आवाज उठायेंगे. उन्होंने कहा कि बंद माइंस को खुलवाने के लिए लीज धारकों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखी. हरसंभव सहयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. रोजगार नहीं मिलने से युवा वर्ग रास्ते से भटक जायेंगे. जिससे नक्सलवाद को हवा मिलेगी. रोजगार देना झारखंड सरकार की प्राथमिकता है.
बोकारो साइंडिंग खुलेगी, 15 को डीएमओ करेंगे निरीक्षण
सांसद गिलुवा ने कहा कि पांच साल से बंद पड़े बोकारो रेलवे लोडिंग साइडिंग खुलवाने के लिए सीएम रघुवर दास से बातचीत हुई है. सीएम ने डीसी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस मामले पर डीसी, डीएमओ को स्थल निरीक्षण का निर्देश दिया गया है.
डीएमओ 15 अप्रैल को नोवामुंडी आकर बोकारो रेलवे लोडिंग साइडिंग का निरीक्षण करेंगे. अवैध लौह-अयस्क को एक जगह एकत्रित कर कानून सम्मत नीलामी की प्रक्रिया आरंभ कर सकेंगे. इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता आनंद सिंह प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मांझी, विक्की बोस, संतोष प्रसाद समेत अनेक कार्यकर्ताओं नेशिरकत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें