पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में बुधवार को कॉ-ओर्डिनेशन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी केके दास ने की. इसमें मनरेगा मजदूरों के आधार सीलिंग की प्रखंडवार समीक्षा की गयी और शत प्रतिशत कार्यशील मनरेगा मजदूरों के बैंक खाता को आधार लिंक दो दिनों के अंदर में करने का निर्देश दिया गया.
साथ ही मुखिया व पंचायत सचिव का डिजिटल हस्ताक्षर नौ अप्रैल तक जमा करने को कहा. डीसी ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी ली. अधिकारियों को विकास व कल्याणकारी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश डीसी ने दिया. इस अवसर पर डीडीसी नेसार अहमद, अपर समाहर्ता गंदुर उरांव, सभी प्रखंडों के बीडीओ आदि थे.