अपराध. खूंटी के डंडेल गांव में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
खूंटी : खूंटी थाना क्षेत्र के डंडेल निवासी वीरू भोक्ता (20) की घर से अगवा करने के बाद हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार की देर रात की है. पुलिस को शक है कि आपसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस के अनुसार, मंगलवार की रात वीरू अपनी मां के साथ खाना खाया और सोने की तैयारी कर रहा था.
इसी बीच कुछ लोग वहां पहुंचे और घर का दरवाजा खुलवाया. वीरू ने जैसे ही दरवाजा खोला, पांच-छह लोगों ने हथियार के बल पर उसका अपहरण कर लिया. घर से कुछ दूर ले जाकर पहले धारदार हथियार से मार कर उसे गंभीर रूप से घायल किया, फिर पीठ में गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल वीरू भोक्ता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
युवक की हत्या की सूचना मिलने पर एसडीपीओ दीपक शर्मा, डीएसपी अजीत सिन्हा व थानेदार सहदेव प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली, फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेजा गया. एसडीपीओ श्री शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना का कारण आपसी रंजिश हो सकता है, लेकिन जांच के बाद ही हत्या के स्पष्ट कारणों का पता चल पायेगा.