18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं के लिए हितकारी है मुद्रा बैंक: अर्जुन मुंडा

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से छोटे उद्यमी और स्वरोजगार के हित में शुरू किये गये मुद्रा बैंक एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की सराहना की है. इसे समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया है. श्री मुंडा ने कहा कि मुद्रा बैंक 12 करोड़ बेरोजगारों, लघु उद्यमियों को […]

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से छोटे उद्यमी और स्वरोजगार के हित में शुरू किये गये मुद्रा बैंक एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की सराहना की है. इसे समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया है. श्री मुंडा ने कहा कि मुद्रा बैंक 12 करोड़ बेरोजगारों, लघु उद्यमियों को कम दर पर उद्यमिता विकास के लिए ऋण देगा.
उद्यमियों की पहुंच बैंक तक बढ़ेगी और देश में स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबन को एक बड़ा अध्याय शुरू होगा. संसाधनों से परिपूर्ण झारखंड जैसे राज्य में उद्यमिता विकास की पूरी संभावना है. श्री मुंडा ने यह भी कहा कि झारखंड के युवाओं को अपने कारोबार के लिए आगे बढ़ ऋण लेना चाहिए. उन्होंने इस कार्य के लिए भारत सरकार की संवेदनशीलता की सराहना हुए कहा कि एक ओर ठेला, खोमचा, रिक्शा, टमटम वाले पांच हजार तक का कर्ज जन-धन येाजना से जुड़ कर ले सकेंगे, वहीं लघु उद्यमी दस लाख का कर्ज ले पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें