7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदमा थानेदार ने आस्था स्पेस टाउन के महासचिव पर तानी पिस्तौल

आस्था स्पेस टाउन कमेटी विवाद का मामलाअमर सिंह ने डीजीपी, एसएसपी से की शिकायतकमेटी के अध्यक्ष हैं कदमा थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हावरीय संवाददाता, जमशदेपुरडिमना रोड आस्था स्पेस टाउन कमेटी के विवाद में कदमा थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा ने महासचिव अमर कुमार सिंह पर पिस्तौल तान दी और बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दी. अमर कुमार […]

आस्था स्पेस टाउन कमेटी विवाद का मामलाअमर सिंह ने डीजीपी, एसएसपी से की शिकायतकमेटी के अध्यक्ष हैं कदमा थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हावरीय संवाददाता, जमशदेपुरडिमना रोड आस्था स्पेस टाउन कमेटी के विवाद में कदमा थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा ने महासचिव अमर कुमार सिंह पर पिस्तौल तान दी और बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दी. अमर कुमार सिंह ने इसकी लिखित शिकायत डीजीपी, एसएसपी से की है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि राजेश प्रकाश सिन्हा आस्था स्पेस टाउन कमेटी के अध्यक्ष हैं. पांच अप्रैल को सोसाइटी की गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई. इसमें कमेटी का नये तरीके से चुनाव कराने के पक्ष में अधिकांश लोग थे, लेकिन राजेश प्रकाश सिन्हा ने बैठक में लिये गये फैसले को नहीं माना और हल्ला कर बैठक भंग करा दी. उसी रात अमर सिंह कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह तथा पूर्व उपाध्यक्ष बबलू सिंह के साथ एनएच-33 पर खाना खाने जा रहे थे. राजेश प्रकाश सिन्हा ने सिविल लिवास में पुलिस जिप्सी पर अन्य सहकर्मियों के साथ बालीगुमा पेट्रोल पंप के पास उनको रोका, उन्हें घेर लिया और पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दी. जिप्सी में जबरन बैठाने का प्रयास भी किया. इस दौरान एमजीएम थाने का गश्ती दल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद पटमदा डीएसपी को जानकारी दी गयी. डीएसपी के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ा गया. अमर सिंह ने कहा कि सोसाइटी में राजेश प्रकाश सिन्हा पुलिसिया रोब दिखाते हैं, जिसके वजह से लोग भयभीत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें