13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय ने नौवागढ़ी को टाइब्रेकर में 5-4 से हराया

फोटो संख्या : 13,14फोटो कैप्सन : विजयी टीम व फुटबॉल मैच का आनंद लेते दर्शक प्रतिनिधि , मुंगेरशहीद अविनाश मेमोरियल राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच बुधवार को नौवागढ़ी के मैदान में खेला गया. जिसमें बेगूसराय ने नौवागढ़ी को टाइब्रेकर में 5-4 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. खेल […]

फोटो संख्या : 13,14फोटो कैप्सन : विजयी टीम व फुटबॉल मैच का आनंद लेते दर्शक प्रतिनिधि , मुंगेरशहीद अविनाश मेमोरियल राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच बुधवार को नौवागढ़ी के मैदान में खेला गया. जिसमें बेगूसराय ने नौवागढ़ी को टाइब्रेकर में 5-4 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. खेल प्रारंभ होने से पहले आयोजन समिति के सचिव रंजीत कुमार विद्यार्थी मुख्य अतिथि इस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं कासिम बाजार थाना के श्रवण कुमार को मैदान लेकर गये और खिलाडि़यों से परिचय कराया. अतिथि ने गेंद में शॉट मार कर खेल का शुभारंभ किया. नौवागढ़ी अपने स्थानीय मैदान में खेल रही थी. बावजूद इसके बेगूसराय के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने गोल करने का प्रयास किया लेकिन गोल पोस्ट में कोई गोल नहीं डाल सके और 70 मिनट का खेल गोल रहित बराबरी पर समाप्त हो गया. खेल काफी संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक था. निर्णायक मंडल ने टाइब्रेकर के माध्यम से मैच का फैसला कराया. जिसमें नौवागढ़ी की ओर से चिकु कुमार, विकास कुमार, कपिलदेव कुमार, रविंद्र कुमार ने गोल किया. जबकि बेगूसराय के पांचों के पांचों खिलाड़ी साजन कुमार, विधान कुमार, प्रत्युष कुमार, मो. इकबाल, मो. फैसल ने गोल कर टीम को 5-4 से जीत दिला दी. मैच देखने के लिए मैदान में सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें