जयपुर . कोल्हासार पंचायत के तेतरिया गांव में नीड्स संस्था के माध्यम से तैयार किये गये शौचालय योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. जानकारी के अनुसार तेतरिया गांव के 13 लाभुकों को नवंबर 2014 में शौचालय बन कर तैयार हुआ. इसकी रिपोर्ट भी संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया गया है. निड्स संस्था के कर्मियांे ने गांव पहुंच कर तैयार शौचालय का निरीक्षण भी किया. पार्वती देवी, सुगिया देवी, प्रतिमा देवी, पारो देवी, मंजू देवी, सावित्री देवी सहित अन्य लाभुकों ने बताया कि संस्था के लोगों ने जल्द से जल्द शौचालय निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एक सप्ताह के अंदर चेक उपलब्ध कराने की बात कही थी. चार माह बीतने के बाद भी अब तक चेक उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस संबंध में संस्था के कर्मी सुकदेव मंडल ने बताया कि तेतरिया गांव में 16 लोगों को शौचालय उपलब्ध कराना था. जिसमें से 13 लाभुकों की सूची भुगतान के लिए जिले के पीएचइडी विभाग में भेजा गया है. इस मद का भुगतान नहीं होने से लाभुकों को चेक निर्गत नहीं हो पाया है.
BREAKING NEWS
तेतरिया के ग्रामीणों को नहीं मिली शौचालय निर्माण की रिाश
जयपुर . कोल्हासार पंचायत के तेतरिया गांव में नीड्स संस्था के माध्यम से तैयार किये गये शौचालय योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. जानकारी के अनुसार तेतरिया गांव के 13 लाभुकों को नवंबर 2014 में शौचालय बन कर तैयार हुआ. इसकी रिपोर्ट भी संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया गया है. निड्स संस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement