— सीएस के भी स्तर से जांच की तैयारी पूरी सीतामढ़ी : शहर स्थित अवैध निजी क्लिनिक व जांच घरों पर शीघ्र छापामारी की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच टीम का गठन कर लिया गया है. सीएस डॉ एके गुप्ता से हरी झंडी मिलते ही टीम जांच शुरू कर देगी. प्रशासन व पुलिस के स्तर से तैयारी के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच की अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सीएस डॉ गुप्ता ने सिर्फ इतना बताया कि शीघ्र परिणाम देखने को मिलेगा. — संचालकों में मचा हड़कंप दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होने की खबर मिलते हीं जांच घरों व अवैध निजी क्लिनिकों के संचालकों में हड़कंप मच गया है. बताया गया है कि कार्रवाई के डर से अवैध निजी क्लिनिक व जांच घर वाले ‘वेट एंड वाच’ की स्थिति में हैं. — डीएम को अवगत करायाबता दें कि सीएस ने डीएम को पत्र भेज बताया है कि सदर अस्पताल के आसपास अवैध रूप से जांच घर व निजी क्लिनिक संचालित किये जा रहे हैं. बिना डिग्री के हीं चिकित्सक कार्य कर रहे हैं और नर्सिंग होम चला रहे हैं. इस तरह की उन्हें बार-बार शिकायतें मिल रही है. — जांच शुल्क का मापदंड नहीं एक जांच घर के संचालक ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि जांच घरों में जांच शुल्क का कोई मापदंड नहीं है. किस जांच का कितना शुल्क होना चाहिए और इसका तय करने के लिए मापदंड क्या है, यह कोई नहीं बता सकता है. जांच शुल्क का निर्धारण कैसे होता है, के सवाल पर उक्त संचालक ने बताया कि शहर के पोपुलर जांच घर, जनता जांच घर व अपोलो जांच घर द्वारा जांच का रेट तय किया जाता है. उक्त तीनों जांच घर पर जो रेट चिपका रहता है, वही रेट सभी जांच घर वाले चिपका लेते हैं.
BREAKING NEWS
अवैध क्लिनिक व जांच घरों की जांच शीघ्र
— सीएस के भी स्तर से जांच की तैयारी पूरी सीतामढ़ी : शहर स्थित अवैध निजी क्लिनिक व जांच घरों पर शीघ्र छापामारी की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच टीम का गठन कर लिया गया है. सीएस डॉ एके गुप्ता से हरी झंडी मिलते ही टीम जांच शुरू कर देगी. प्रशासन व पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement