नयी दिल्ली: विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 50 प्रख्यात लोगों को पद्म पुरस्कार प्रदान करने के बाद राष्ट्रपति भवन में आज आयोजित पारंपरिक चाय पार्टी में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से कहा, ‘‘कुछ और लीजिये, कोई नुकसान नहीं होगा.’’ राष्ट्रपति का ध्यान जब केजरीवाल की प्लेट पर गया तो उन्होंने देखा कि उसमें महज पेस्टरी का एक छोटा सा टुकडा पडा हुआ था.
इसके बाद मुस्कुराते हुए मुखर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से पास की मेज से कुछ और लेने को कहा जिन पर समोसे, सेंडविच, पकोडे , काला जामुन रखे हुए थे.छियालिस वर्षीय केजरीवाल को मधुमेह की समस्या है और वह अपनी पुरानी खांसी का प्राकृतिक उपचार करवाने के लिए हाल में 10 दिनों के लिए बेंगलूरु गये थे.
बाद में आप के असंतुष्ट नेताओं प्रशांत भूषण एवं योगेन्द्र यादव द्वारा की जा रही उनकी आलोचना के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि वह पार्टी मामलों से ज्यादा दिल्ली सरकार को चलाने में व्यस्त हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं लगातार काम कर रहा हूं. पार्टी में जो चल रहा है उससे मेरा कोई लेनादेना नहीं है.’’ असंतुष्ट नेताओं की पंजाब में बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘बैठक को होने दीजिये. यह लोकतंत्र है.