10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टील स्ट्रीप व्हील्स : कई पदाधिकारियों ने छोड़ी कंपनी

-कई पदाधिकारी व कर्मचारी रामकृष्ण फोर्जिंग से जुड़ेसंवाददाता,जमशेदपुरगोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रीप व्हील्स कंपनी से कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा देकर दूसरी कंपनी ज्वाइन कर ली है. इनमें से अधिकतर ने रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी में योगदान दिया है. पिछले छह माह के भीतर कंपनी के एजीएम अनूप कुमार, एचआर विभाग के सुभाष प्रसाद, प्रोडक्शन से वरीय प्रबंधक […]

-कई पदाधिकारी व कर्मचारी रामकृष्ण फोर्जिंग से जुड़ेसंवाददाता,जमशेदपुरगोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रीप व्हील्स कंपनी से कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा देकर दूसरी कंपनी ज्वाइन कर ली है. इनमें से अधिकतर ने रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी में योगदान दिया है. पिछले छह माह के भीतर कंपनी के एजीएम अनूप कुमार, एचआर विभाग के सुभाष प्रसाद, प्रोडक्शन से वरीय प्रबंधक ललन प्रसाद, अमित सिंह, बबलू निराला, अमित शर्मा, सुमित कुमार, राजन कुमार, रमेश पंडित, सुमंत कुमार, नितेश कुमार, बिजेंद्र यादव समेत अन्य ने स्टील स्ट्रीप व्हील्स से इस्तीफा देकर दूसरी कंपनियो में अपनी सेवा दे रहे हैं.कर्मचारियों ने भी छोड़ी कंपनीपदाधिकारी ही नहीं कर्मचारियों ने भी स्टील स्ट्रीप व्हील्स से इस्तीफा देकर दूसरी कंपनियो में अपनी सेवा दे रहे हैं. स्टील स्ट्रीप व्हील्स से संतोष यादव, राजू, पंकज, धीरज समेत 15 कर्मचारियों ने कंपनी से इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों का कहना है कि यहां स्थायी होने के बाद भी ग्रॉस सैलरी मात्र 8-9 हजार रुपये मिल रही है जबकि दूसरी कंपनियो में 17-18 हजार रुपये तक मिल रहे हैं. बेहतर मिलने पर गये होंगे : दिलीप जेनास्टील स्ट्रीप व्हील्स के एच आर विभाग के पदाधिकारी दिलीप जेना ने इस संबंध में पुछे जाने पर कहा कि दूसरी जगहों पर बेहतर अवसर देखकर वे लोग गये होंगे. उन्होंने कहा कि यहां भी जिन्होंने ज्वाईन किया वे कहीं से छोड़कर ही आये थे इसलिए यह प्रक्रिया चलती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें