-बसपा ने कार्यक्रम के लिए की बैठक-एक माह तक चलेगा जयंती कार्यक्रमफोटो नं-09संवाददाता, गोपालगंजजिला बसपा इकाई ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. जयंती की तैयारी के लिए जिलाध्यक्ष रवि रंजन की अध्यक्षता में आशीर्वाद वाटिका में जिला एवं विधानसभा कमेटी की बैठक की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती पूरे महीने जिले की हर दलित बस्ती में मनायी जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी बनाया गया है. हथुआ में इम्तेयाज अहमद, गोपालगंज में जयहिंद प्रसाद, बरौली में नेयाज अहमद, कुचायकोट में उपेंद्र शर्मा, भोरे में रवींद्र राम, तथा बैकुंठपुर में हिरामन राम प्रभारी बनाये गये हैं. जयंती समारोह में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश प्रभारी श्रीकांत प्रसाद तथा चंद्रदीप राम विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. बैठक में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए गांव-गांव में उनके संदेश को फैलाने का संकल्प लिया. बैठक में सच्चिदानंद शर्मा, हरकेश राम, रघुनाथ श्रीवास्तव, रामावतार साह, सुरेंद्र राम, नागेंद्र राम, फारुख अहमद, बाबर अली आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
संकल्प दिवस के रूप मनेगी आंबेडकर की जयंती
-बसपा ने कार्यक्रम के लिए की बैठक-एक माह तक चलेगा जयंती कार्यक्रमफोटो नं-09संवाददाता, गोपालगंजजिला बसपा इकाई ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. जयंती की तैयारी के लिए जिलाध्यक्ष रवि रंजन की अध्यक्षता में आशीर्वाद वाटिका में जिला एवं विधानसभा कमेटी की बैठक की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement