पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर द्वारा समर्थन किये जाने के एक दिन बाद फैब इंडिया को आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का भी समर्थन मिला. सिंह ने कहा कि कुछ कर्मचारियों की गलती के लिए कंपनी को प्रताडित नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि, फैब इंडिया के लोकल स्टोर के लिए मुश्किल अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि उसके दो शीर्ष अधिकारी जांच अधिकारियों के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. उन्हें तलब किया गया था.
Fabindia has done an excellent work in promoting Village Industry Products which KVIC couldn't.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 7, 2015
फैब इंडिया के कंडोलिम स्थित स्टोर के ट्रायल रुम के सामने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कैमरे को पकडने के बाद यह समस्या शुरू हुई थी. जांच अधिकारियों ने हालांकि कंडोलिम स्टोर की मैनेजर चैत्राली सावंत से पूछताछ की. उन्हें स्थानीय अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी थी. उस प्रकरण पर टिप्पणी करते हुए सिंह ने कहा कि अगर किसी ने शरारत की है तो फैब इंडिया के शीर्ष अधिकारियों को प्रताडित नहीं किया जाना चाहिए.
कांग्रेस महासचिव ने एक ट्वीट में कहा, ‘अगर गोवा के किसी स्टोर में सीसीटीवी कैमरे का फोकस स्थानांतरित कर दिया गया तो इसके लिए फैब इंडिया के शीर्ष प्रबंधन को प्रताडित नहीं किया जाना चाहिए.’ उन्होंने फैब इंडिया की ग्रामीण भारत के बुनकरों के काम को प्रमोट करने के लिए तारीफ की. पार्टी के गोवा मामलों के प्रभारी सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘फैब इंडिया ने ग्रामीण उद्योग के उत्पादों को प्रमोट करने में अच्छा काम किया है, जिसे केवीआईसी नहीं कर सका.’
पार्सेकर ने कहा था कि घटना के लिए फैब इंडिया के शीर्ष प्रबंधन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. पार्सेकर ने कल कहा था, ‘फैब इंडिया प्रतिष्ठित कंपनी है. लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं मानता हूं कि यह कंपनी की गलती नहीं है बल्कि कुछ कर्मचारियों ने शरारत की.’ फैब इंडिया के सीईओ सुब्रत दत्ता और एमडी विलियम बिसेल को अपराध शाखा ने जांच अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने को कहा था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए तथा उन्होंने और वक्त मांगा.
If some outlet in Goa shifted cctv camera focus the top management of Fabindia shouldn't be harassed.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 7, 2015
पुलिस महानिरीक्षक सुनील गर्ग ने कहा कि कंपनी के अधिकारी उपस्थित होने में विफल रहे. उनके वकील ने अपने मुवक्किलों के उपस्थित होने के लिए और वक्त मांगा है. हम देखेंगे कि उन्हें कितना वक्त दिया जाता है. इस बीच, पुलिस ने स्टोर के 11 और कर्मचारियों को पूछताछ के लिए तलब किया है. ईरानी तीन अप्रैल को फैब इंडिया के कंडोलिम स्टोर गई थीं और उन्होंने आरोप लगाया था कि उसमें एक सीसीटीवी कैमरा लगा था जो ट्रायल रुम की ओर था. इसके बाद स्टोर के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.