नयी दिल्ली : राज्यसभा का नया सत्र 23 अप्रैल से 13 मई तक होगा. गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया 23 अप्रैल से 13 मई तक चलेगा. राज्यसभा का यह 235वां सत्र होगा. वहीं लोकसभा में बजट सत्र का दूसरा चरण 20 अप्रैल शुरू होगा. मोदी सरकार ने लैंड बिल पर दोबारा ऑर्डिनेंस जारी करने के लिए 28 मार्च 2015 को राज्यसभा का सत्रावसान कर दिया था.
सूत्रों ने बताया कि सरकार को राज्यसभा का सत्र 20 अप्रैल से ही शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं हैं लेकिन इसे आगे तीन दिन इसलिए बढाया गया ताकि सांसदों को प्रश्न पूछने का नोटिस देने के लिए दिया जाने वाला समय कम से कम 15 दिन अवश्य मिल सके. इसलिए समिति ने लोकसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण के तीन दिन बाद राज्यसभा के सत्र के लिए राष्ट्रपति को सिफारिश भेजी है.
राज्यसभा के नये सत्र में सरकार के सामने एक बार फिर से लैंड बिल को अमलीजामा पहनाने की कोशिश की जायेगी. कांग्रेस के अलावा और भी कई विपक्षी दल अभी भी भूमि अध्यादेख के खिलाफ सियासी जंग लड़ने को तैयार है.