12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनारस में गुलाम अली आज बिखरेंगे अपनी आवाज का जादू, प्रधानमंत्री नहीं होंगे शामिल

वाराणसी (उप्र): जाने माने गजल सम्राट उस्ताद गुलाम अली की गजलों का लुत्फ आज से ऐतिहासिक संकट मोचन मंदिर में शुरु हो रहे संगीत समारोह में उठाया जा सकेगा. यह पहला मौका है जब कोई पाकिस्तानी कलाकार यहां पर अपनी प्रस्तुति दे रहा है. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. वह इस समारोह […]

वाराणसी (उप्र): जाने माने गजल सम्राट उस्ताद गुलाम अली की गजलों का लुत्फ आज से ऐतिहासिक संकट मोचन मंदिर में शुरु हो रहे संगीत समारोह में उठाया जा सकेगा. यह पहला मौका है जब कोई पाकिस्तानी कलाकार यहां पर अपनी प्रस्तुति दे रहा है.

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. वह इस समारोह में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाने पर खेद जताया है और आशा व्यक्त की है कि भविष्य में उन्हें भी श्रोताओं के बीच बैठने का मौका मिलेगा.
आयोजकों के मुताबिक लगभग 50 कलाकार इस समारोह में भाग लेंगे जिनमें सरोद शिरोमणि उस्ताद अमजद अली खान और उनके बेटे अमान एवं अयान, कत्थक गुरु पंडित बिरजू महाराज, बांसुरीवादक हरिप्रसाद चौरसिया, ओडिसी नृत्यांगना सोनल मानसिंह और तबलावादक हसमत अली खान शामिल हैं.
संकट मोचन मंदिर के महंत विशम्भर नाथ मिश्र ने बताया, ‘‘पहली बार इस ऐतिहासिक मंदिर में कोई पाकिस्तानी कलाकार अपनी प्रस्तुति देगा.’’ इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा गया था लेकिन उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से इसमें भाग लेने में असमर्थता जताई. कल प्रधानमंत्री ने इस संबंध में कई ट्वीट किए.मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि मुङो भविष्य में ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा जहां पर इतने सारे दिग्गज कलाकार श्रोताओं को भावविभोर करते हैं.’’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं यह भी साझा करना चाहूंगा कि मैंने पूर्व में गुलाम अली साहब को सुना है और वह भी आमने सामने.’’ मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने समाचार पत्रों में भी पढा कि गुलाम अली साहब की इच्छा है कि मैं कार्यक्रम में शामिल होउं. लेकिन दुर्भाग्य से इस समय मैं वहां उपस्थित नहीं हो पाउंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘संगीत समारोह के आयोजकों को मेरी शुभकामनाएं. कई जाने माने संगीतज्ञ कार्यक्रम की शोभा बढाएंगे.’’संकट मोचन मंदिर में यह ‘संगीत समारोह’ आज से शुरु ओ रहा है और 12 अप्रैल तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें