14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों पर दायर परिवाद को ले दिन भर होती रही चर्चा

अररिया: इंदिरा आवास योजना में कथित घपले घोटाले के आरोप के साथ-साथ एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में फंसे फारबिसगंज के पूर्व बीडीओ सह आरडीओ गोपाल कृष्णन की ओर से सोमवार को डीएम व एसपी के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर कराया गया है. यह मामला मंगलवार को दिन भर चर्चा का विषय […]

अररिया: इंदिरा आवास योजना में कथित घपले घोटाले के आरोप के साथ-साथ एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में फंसे फारबिसगंज के पूर्व बीडीओ सह आरडीओ गोपाल कृष्णन की ओर से सोमवार को डीएम व एसपी के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर कराया गया है. यह मामला मंगलवार को दिन भर चर्चा का विषय बना रहा. खास तौर पर प्रशासनिक हलके में जगह-जगह इसी पर चर्चा होती दिखी. परिवाद में कैबिनेट मंत्री, डीएम व एसपी सहित अन्य वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आरोपी बनाये जाने को लेकर अधिक चर्चा हो रही है.

हालांकि अधिकांश अधिकारियों ने ये जाहिर करने की भरपूर कोशिश की कि परिवाद पत्र को लेकर अधिकारी किसी प्रकार के दबाव में नहीं हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि कमोबेश मंगलवार को दिन भर इसी विषय को लेकर मंथन होता रहा. परिवाद का एक दिलचस्प ये है कि जहां वरीय प्रशासनिक अधिकारियों पर परिवाद दायर किया गया है. वहीं अधिकांश बीडीओ व कुछ अधिकारियों का नाम गवाह सूची में दर्ज किया गया है. लिहाजा मंगलवार को वे अधिकारी भी कुछ परेशान से दिखे, जिनका नाम गवाहों की सूची में डाला गया है.

मंगलवार को आलम ये था कि केवल अधिकारी वर्ग ही नहीं, बल्कि समाहरणालय परिसर स्थित सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी भी इसी विषय पर बहस करते दिखे. वहीं बताया जाता है कि पूर्व बीडीओ की हालिया करतूत से आहत अधिकारियों ने पूर्व बीडीओ के खिलाफ पहले मिली शिकायतों व अनियमितताओं के आधार पर सरकार व संबंधित विभाग को विस्तृत रिपोर्ट भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें