Advertisement
फुफेरे भाई को मार डाला
रिश्ते का कत्ल : तीन दिन पहले आया था ममेरा भाई, सोयी अवस्था में घोंपा चाकू बक्सर : मंगलवार को जब पूरा शहर सो रहा था, तब नगर थाना क्षेत्र के अमला टोली मुहल्ले में गोलू ने अपने ही फुफेरे भाई की गरदन में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के समय […]
रिश्ते का कत्ल : तीन दिन पहले आया था ममेरा भाई, सोयी अवस्था में घोंपा चाकू
बक्सर : मंगलवार को जब पूरा शहर सो रहा था, तब नगर थाना क्षेत्र के अमला टोली मुहल्ले में गोलू ने अपने ही फुफेरे भाई की गरदन में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
घटना के समय घर के सारे लोग सो रहे थे. युवक के पिता भी घर के सबसे निचली मंजिल पर सो रहे थे. चाकू घोंपने के साथ ही युवक चीखने लगा. घर के सभी लोग जग गये. इसके बाद ममेरा भाई गोलू घर से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, अजय कुमार (35) पिता चंद्रशेखर प्रसाद अमला टोली में अपने मकान की ऊपरी मंजिल पर सो रहा था. तीन बजे सुबह में उसके ममेरे भाई गोलू ने चाकू से उसकी गरदन पर वार कर दिया, जिससे खून से लथपथ होकर चीखता-चिल्लाता रहा.
उसकी आवाज सुन कर सभी लोग जग गये. आनन-फानन में उसे बनारस इलाज के लिए ले जाने की कोशिश की गयी. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. शव को लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और हत्या में उपयोग किये गये चाकू को भी पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिया. अभी तक घटना का स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है.
सोने-चांदी का व्यवसाय करता था अजय
अमला टोली निवासी युवक सोने-चांदी का व्यवसाय करता था. वह बाहर से माल लाकर बक्सर के व्यापारियों को देता था. घटना से एक दिन पहले भी कहीं से माल बेच कर पैसे लाया था. हत्यारा ममेरा भाई गोलू है. मगर कई वर्षो के बाद वह बक्सर आया था, जिसे कोई पहचान भी नहीं पा रहा था. जिस कारण गोलू को रुकने के लिए अपना परिचय देना पड़ा.
हत्यारा गोलू नारायण जी वर्मा का पुत्र है, जो फिलहाल दिल्ली में रह रहे हैं. पुलिस को अब तक घटना के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है और अब भी कारण तलाश रही है. लोगों का कहना है कि गोलू जब छोटा था, तभी यहां आया था और आठ-10 वर्षो के बाद वह बक्सर आया था. तीन दिन से वह यहां था. लोगों का कहना है कि व्यावसायिक विवाद भी घटना का कारण हो सकता है अथवा कोई अन्य विवाद से भी इनकार नहीं किया जा सकता. घटना के बाद से अमला टोली मुहल्ले में मातम का माहौल है. अजय दो भाइयों में बड़ा था. छोटा भाई कल्लू है, जो घटना के समय सोया हुआ था.
पति की हत्या के बाद बेसुध
अजय की तीन बच्चियां हैं. जिस समय घटना घटी, उसकी पत्नी बीच वाले तल्ले पर सो रही थी. घटना के बाद से ही रो-रो कर उसका बुरा हाल है. आसपास के लोग ढांढ़स बंधा रहे हैं, लेकिन उस पर कोई असर नहीं दिख रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement