22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरगने को पकड़ नहीं पायी पुलिस

शटरकटवा गिरोह से शहर से लेकर गांवों तक में फैली है दहशत शटर कटवा गिरोह के आतंक से आम लोगों की नींद उड़ चुकी है. इस गिरोह ने लोगों ने सोमवार को दवा दुकान का शटर तोड़ कर कैश काउंटर से रुपये निकाल लिये थे. चोरी की तसवीर सीसीटीवी फूटेज में कैद है. चोरों के […]

शटरकटवा गिरोह से शहर से लेकर गांवों तक में फैली है दहशत
शटर कटवा गिरोह के आतंक से आम लोगों की नींद उड़ चुकी है. इस गिरोह ने लोगों ने सोमवार को दवा दुकान का शटर तोड़ कर कैश काउंटर से रुपये निकाल लिये थे. चोरी की तसवीर सीसीटीवी फूटेज में कैद है. चोरों के गैंग के निशाने पर दुकान रहती है. पिछले छह महीनों में इस गिरोह ने लगभग एक करोड़ से अधिक की संपत्ति चोरी की है.
पुलिस ने इस गिरोह के दर्जनों सदस्यों को पकड़ चुकी है, लेकिन सरगना को गिरफ्तार करने में पुलिस अब तक नाकाम है.
हाजीपुर : वैशाली जिले में दुकानों का शटर काट कर चोरी करने का सिलसिला जारी है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार औसतन हर रोज एक घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. कई बार पुलिस की छापेमारी में इस गिरोह के सदस्यों को दबोच कर जेल भेज दिया, मगर इस गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए पुलिस अब भी मशक्कत कर रही है. पुलिस के मुताबिक वैशाली में कई शटरकटवा गिरोह सक्रिय हैं. पुलिस की विशेष टीम इस गिरोह पर लगाम लगाने के लिए प्रयास कर रही है.
कहां-कहां हुई चोरी : जिले के नगर क्षेत्र में शटरकटवा गिरोह ने आतंक फैला दिया है. हाजीपुर के स्टेशन चौक, अनवर पुर चौक सिनेमा रोड,राजेंद्र चौक,कचहरी रोड,गांधी चौक,अस्पताल रोड, गुदरी रोड,मसजिद चौक,बागमली,पासवान चौक,सुभाष चौक, रामाशीष चौक एवं यादव चौक पर स्थित कई दुकानों में शटर काट कर भीषण चोरी की जा चुकी है. हाजीपुर के अलावा लालगंज, महुआ, महनार, बिदुपुर, जंदाहा, पातेपुर, गोरौल, भगवानपुर एवं सराय बाजार में स्थित दुकानों पर भी लगातार चोरों ने धावा बोला है.
चोरी की बड़ी घटनाओं पर एक नजर
हाजीपुर नगर के अनवर पुर चौक पर मोबाइल दुकान से कैश समेत पांच लाख के सामान चोरी हुई थी.
जढ़ुआ में आभूषण दुकान से दस लाख के जेवर व कैश की चोरी की गयी थी
मसजिद चौक पर प्रो. बलराम राय के घर में भीषण चोरी कर दस लाख से अधिक के सामान गायब किये गये थे.
भगवानपुर थाना के भगवानपुर बाजार में ज्वेलरी दुकान में भीषण डाका डालने का प्रयास किया गया था.
स्टेशन चौक स्थित कपड़े की दुकान में शटर काट कर चोरी की गयी.
तीन दिन पहले बिदुपुर के दाउदनगर गांव में सरपंच के दवा दुकान में चोरी हुई.
चोरी की इन घटनाओं के अलावा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
पिछले दिनों में इस गिरोह के दर्जनों चोरों को पकड़ा गया है. चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की टीम काम रही है. हाल के दिनों में कई गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली है. छापेमारी हो रही है.
चंद्रिका प्रसाद, एसपी वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें