मधुबनी : वित्तीय वर्ष 11-12 एवं 12 -13 में धान अधिप्राप्ति योजना में धान लेकर चावल या राशि नहीं देने वाले राइस मिलर पर शिकंजा कसने के दिशा में विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत करीब 10 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी हो रही है. इन बकायेदारों पर करीब 24 करोड़ रुपये बकाये हैं.
प्राथमिकी की तैयारी
धान अधिप्रापिप्त योजना में धान लेकर चावल अथवा राशि नहीं देने वाले करीब 10 मिलर पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. राज्य खाद्य निगम इन बड़े बकायेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने क ी पूरी तैयारी कर ली है. इसके तहत मंगलवार को देर शाम तक तीन बड़े बकायेदारों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की प्रक्रिया चल रही थी. मंगलवार को जिन तीन पर प्राथमिकी दर्ज कराने क ी प्रक्रिया चल रही थी.
उसमें दुर्गा राइस मिल के मालिक रमण कुमार झा, ममता मिनी राइस मिल के बिहटा के प्रकाश् कुमार एवं जानकी राइस मिल के मनोज कुमार साह का नाम शामिल है. विभाग के अनुसार दुर्गा राइस मिल पर वित्तीय वर्ष 11-12 का चार करोड़ 44 लाख 95 हजार 940 रुपये बकाया है. जबकि वित्तीय वर्ष 12-13 में चार करोड़ 16 लाख 86 हजार 380 रुपये. वहीं, मिनी राइस मिल पर 40 लाख 38 हजार 129 रुपये बकाया है. जबकि जानकी राइस मिल पर दो करोड़ 12 लाख 3611 रुपये बकायेहैं.
इसके साथ ही जिले के 10 बड़े बकायेदारों के खिलाफ एक से दो दिनों में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की गयी है. विभागीय अधिकारी ने बताया है कि इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी की पूरी तैयारी कर ली गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसएफसी के जिला प्रबंधक मो गुलाब हुसैन ने बताया है कि धान लेकर चावल या राशि नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है. इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.