13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना नंबर प्लेट के बुलेट चलाने पर धौनी से रांची पुलिस ने वसूला जुर्माना

रांची : इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी द्वारा बुलेट के आगे नंबर प्लेट पर नंबर नहीं लिख कर बुलेट चलाने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस ने उनसे 450 रुपये जुर्माना वसूल लिया है.धौनी के घर में नहीं होने के कारण ट्रैफिक पुलिस को रुपये धौनी के परिजनों ने दिये. यह जानकारी मंगलवार […]

रांची : इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी द्वारा बुलेट के आगे नंबर प्लेट पर नंबर नहीं लिख कर बुलेट चलाने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस ने उनसे 450 रुपये जुर्माना वसूल लिया है.धौनी के घर में नहीं होने के कारण ट्रैफिक पुलिस को रुपये धौनी के परिजनों ने दिये. यह जानकारी मंगलवार की रात ट्रैफिक एसपी एस कार्तिक ने दी. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सोमवार को महेंद्र सिंह धौनी बुलेट चला रहे थे, लेकिन बुलेट के आगे नंबर प्लेट के बजाय मडगार्ड पर नंबर लिखा हुआ था. इस बात की जानकारी मंगलवार को मुङो मिली. कुछ लोगों ने मुझे फोटो भी दिखायी.
यह पूछते हुए कि धौनी से जुर्माना क्यों नहीं वसूला गया, इसके बाद धौनी से जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया गया. रसीद देकर पुलिस टीम को महेंद्र सिंह धौनी के घर भेजा गया. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा किये गये इस कार्य की एमएस धौनी ने सराहना की है. यह कहते हुए कि इस तरह का अभियान जारी रहना चाहिए, ताकि शहर में चलने वाले अज्ञात वाहनों की पहचान हो सके. किसी वाहन से घटना होने के बाद तत्काल नंबर के आधार पर संबंधित वाहन की पहचान हो सके .
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि चाहे वह कोई भी हो, जिस किसी को भी ट्रैफिक नियम की अवहेलना करते हुए पाया जायेगा, ट्रैफिक पुलिस उसके खिलाफ अवश्य कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें