घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की गहने व बर्तन की चोरीदनियावां . शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई एतवारी टोला गांव मेंे गृहस्वामी के घर में नहीं रहने के कारण चोरों ने घर की चहारदीवारी फांद कर कमरों का ताला तोड़ कर सोने के गहने समेत लगभग तीन लाख से ज्यादा की संपत्ति चुरा ली. इस संबंध में गृहस्वामी प्रवेश चंद्र आजाद द्वारा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार प्रवेश चंद्र आजाद अपने परिवार के साथ एक सप्ताह से अपने गांव एरई एतवारी टोला के मकान में ताला लगा कर फतुहा स्थित अपने घर चले गये थे. जब वे सपरिवार रविवार की शाम गांव पहुंचे, तो उनके मकान की चहारदीवारी का गेट का ताला खोल कर अंदर गये तो देखा की उनके दोनों कमरों के ताले टूटे हैं बक्सों से सोने-चांदी के आभूषण के अलावा बरतन और 15 बोरी मसूर गायब हंै, जिनकी कीमत लगभग तीन लाख बतायी जाती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पत्नी को निकाल कर दूसरी शादी रचायीदनियावां . थाना क्षेत्र के नेटार गांव निवासी युगेश्वर बिंद की पुत्री लक्ष्मी देवी (25 वर्ष) ने अपने पति संतोष बिंद (तेलमर, नालंदा), ससुर समुंदर बिंद, देवर गुड्डू बिंद व सास राजपति देवी को नामजद करते हुए कोर्ट परिवाद के द्वारा दनियावां थाना में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया है कि नौ साल पहले उसकी शादी नालंदा जिला के तेलमर थाना के तेलमर गांव निवासी समंुदर बिंद के पुत्र संतोष बिंद के साथ हुई थी, जिससे दो पुत्र और एक पुत्री भी हैं. एक साल पहले ससुराल वालों ने 50 हजार रुपये दहेज की मांग करते हुए उसे निकाल दिया और पति ने दूसरी शादी भी कर ली है.
BREAKING NEWS
दनियावां की खबर / पेज 6
घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की गहने व बर्तन की चोरीदनियावां . शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई एतवारी टोला गांव मेंे गृहस्वामी के घर में नहीं रहने के कारण चोरों ने घर की चहारदीवारी फांद कर कमरों का ताला तोड़ कर सोने के गहने समेत लगभग तीन लाख से ज्यादा की संपत्ति चुरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement