–विद्यार्थियों व अभिभावकों की समस्याओं के निदान की मांग प्रतिनिधि, पाकुड़अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को डीसी से मिल कर एक मांग पत्र सौंपा. विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की समस्याओं के निदान की मांग की है. मांग पत्र में नगर मंत्री अनिकेत गोस्वामी ने उल्लेख किया है कि जिले में मिशन एवं निजी संचालित विद्यालयों द्वारा डेवलपमेंट फीस के नाम पर मनमाना शुल्क की वसूली की जा रही है. जिससे विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताडि़त होना पड़ रहा है. मांग पत्र के माध्यम से परिषद ने कई मांगें भी रखी हैं. डीसी के समक्ष रखी ये मांगेंजिनमें मिशन एवं निजी संचालित विद्यालयों में डेवलपमेंट फीस को समाप्त करना, विद्यालयों में किताब-कॉपी, स्कूल ड्रेस आदि की बिक्री पर रोक लगाना, पुस्तकों की सूची जिले के पुस्तक विक्रेताओं को सत्र शुरू होने के तीन माह पूर्व उपलब्ध कराना, मासिक ट्यूशन फीस में एकरूपता लाने, प्रत्येक वर्ष पाठ्यक्रम के पुस्तकों को नहीं बदलने, विद्यालय द्वारा संचालित बसों में किराया निर्धारित करने तथा सीट की क्षमता के अनुसार छात्र-छात्राओं को बिठाने, बसों में एक शिक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित करने, शिक्षा के अधिकार कानून के तहत वर्ग में छात्र, शिक्षक अनुपात का पालन सुनिश्चित करने, मिशन एवं निजी विद्यालयों के सभी कक्षाओं में बीपीएल परिवार के बच्चों का 25 फीसदी नामांकन लेने, विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने, सभी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को होम ट्यूशन नहीं देने को लेकर आदेश जारी करने की मांग डीसी से की है.
BREAKING NEWS
ओके::अभाविप ने डीसी से मिल कर 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा
–विद्यार्थियों व अभिभावकों की समस्याओं के निदान की मांग प्रतिनिधि, पाकुड़अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को डीसी से मिल कर एक मांग पत्र सौंपा. विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की समस्याओं के निदान की मांग की है. मांग पत्र में नगर मंत्री अनिकेत गोस्वामी ने उल्लेख किया है कि जिले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement