22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने जनता दरबार लगाया

लोहरदगा : समाहरणालय में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया. जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे. उपायुक्त ने तमाम लोगों की बातों को गंभीरता से सुना और उसके निराकरण की दिशा में त्वरित कार्रवाई भी की. कई मामलों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया. डीसी […]

लोहरदगा : समाहरणालय में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया. जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे. उपायुक्त ने तमाम लोगों की बातों को गंभीरता से सुना और उसके निराकरण की दिशा में त्वरित कार्रवाई भी की. कई मामलों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया.
डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जनता की परेशानियों का निदान शीघ्र किया जाना चाहिए. किसी भी स्थिति में मामला उलझा कर नहीं रखना है. समस्याओं से संबंधित आवेदन मिलने के बाद उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से टेलीफोन पर बात कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया.
डीसी के जनता दरबार में डीडीसी से संबंधित नौ आवेदन, अनुमंडल पदाधिकारी से संबंधित दो आवेदन, अपर समाहर्ता से संबंधित चार, डीएसइ से संबंधित चार, अंचलाधिकारी किस्को से एक, सिविल सजर्न से संबंधित एक, पीएचइडी से संबंधित दो, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद से संबंधित दो, बीडीओ भंडरा से संबंधित एक, बीडीओ सेन्हा से एक, जिला कल्याण पदाधिकारी से एक, जिला सहकारिता से संबंधित एक, जिला अवर निबंधक से दो, वन विभाग से तीन, निदेशक सामाजिक सुरक्षा से संबंधित तीन, जिला स्थापना शाखा से संबंधित एक, जिला पंचायती राज सें संबंधित एक सहित 40 आवेदन उपायुक्त के जनता दरबार में आये. इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र से लोग पहुंच कर अपनी शिकायत डीसी के समक्ष रख रहे हैं. जिससे कई तरह के मामलों का निष्पादन जल्द हो रहा है. मौके पर एसी अवधेश कुमार पांडेय, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, डीआरडीए डायरेक्टर विनोद कुमार चौधरी, डीटीओ शब्बीर अहमद, जिला नजारत पदाधिकारी छंदा भाचार्य, डीपीओ महेश भगत, जिला कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण, कार्यपालक दंडाधिकारी नीलिमा शशि डुंगडुंग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें