फिल्म अभिनेता सैफ अली खान ताज होटल में मारपीट वाले मामले में अब फंसते नजर आ रहे हैं. वर्ष 2012 के इस मामले को लेकर सुनवाई की अगली तारीख पर एक स्थानीय मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ को पेश होने का एक और लेकिन आखिरी मौका दिया है.
आपको बता दें कि अदालत ने 19 मार्च को सैफ को निर्देश दिया था कि वो अदालत में मौजूद रहे क्योंकि शिकायतकर्ता इकबाल शर्मा को सैफ के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराना था.
लेकिन सैफ कोर्ट में पेश नहीं हो सके. उनके वकील ने पेशी से छूट का आवेदन दायर करते हुए कहा कि अभिनेता कोर्ट में इसलिए पेश नहीं हो सके क्योंकि वह एक विज्ञापन के शूट के लिए विदेश में हैं. वहीं सरकारी वकील ने वाजिद शेख ने उनके इस आवेदन पर एतराज जताते हुए सैफ के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की.
मैजिस्ट्रेट शंकर दभाड़े ने इसके बाद सैफ को कोर्ट में पेश होने का आखिर मौका दिया. साथ ही उनके वकील को यह निर्देश भी दिया कि सुनवाई की अगली तारीख को अभिनेता कोर्ट में मौजूद रहें. अदालत ने यह भी कहा कि अगर वो अगली तारीख को पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ वारंट जारी किया जायेगा. सुनवाई की अगली तारीख 18 जून तय की गई है.
उल्लेखनीय है 22 फरवरी 2011 को एनआरआई व्यापारी इकबाल शर्मा फाइव स्टार होटल ताज में अपने दो दोस्तों बिलाल ताजदार और शकील अफजल के साथ डिनर कर रहे थे. उसी होटल में सैफ अली खान भी अपने दोस्तों के साथ डिनर कर रहे थे. किसी बोत को लेकर दोनों ग्रुप में बहसा-बहसी हो गई. शर्मा ने शिकायत की थी कि रेस्तरां में खान और उनके दोस्तों ने उनकी पिटाई की थी . वहीं बाद में तीनों आरोपियों को जमानत मिल गई थी.
घटना के समय सैफ के साथ उनकी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर, करिश्मा कपूर (करीना की बहन), मलाइका अरोड़ा खान, अमृता अरोड़ा और कुछ अन्य दोस्त भी मौजूद थे.