11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 तस्करों की हत्या मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आंध्र प्रदेश के सीएस व डीजीपी को भेजा नोटिस

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश में आज हुए 20 चंदन तस्करों की हत्या को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आंध्रप्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक जेवी रामुडू ने आज इस घटना के बारे में कहा था कि गोली चलानी पुलिस की मजबूरी थी. इस घटना के लिए […]

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश में आज हुए 20 चंदन तस्करों की हत्या को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आंध्रप्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक जेवी रामुडू ने आज इस घटना के बारे में कहा था कि गोली चलानी पुलिस की मजबूरी थी.
इस घटना के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वन ने भी आपत्ति जतायी है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को भेजी एक चिट्ठी में कहा है कि हो सकता है कि ये लोग तस्कर हों लेकिन इतनी बड़ी तादाद में एक साथ हुई मौत को लेकर कई सवाल उठते हैं. चिट्ठी में कहा गया है कि उन्हें पकड़ने की कोशिश की जानी चाहिए थी. मारे जाने वालों में से अधिकतर तमिलनाडु के थे.
गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह राज्य के चित्तूर जिले में पुलिस व चंदन तस्करों के बीच हुए मुठभेड में कम से कम 20 लोग मारे गये. प्राथमिक सूचना के अनुसार, मारे जाने वाले सभी चंदन तस्कर हैं. यह मुठभेड चित्तूर जिले के तिरुपति के निकट हुआ. पुलिस ने कार्रवाई तब की जब चंदन तस्करों की ओर से 50 लोगों ने पुलिस व फॉरेस्ट गॉर्ड पर पत्थर व अन्य चीजों से हमला कर दिया.
यह ऑपरेशन एंटी रेड सेंडल स्मगलिंग टॉस्क फोर्स ने चलाया. पुलिस के वरीय अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. आरएसएएसटीएफ के डीआइजी एम कांत राव ने कहा है कि 11 तस्कर श्रीनिवास मंगपुरम में व नौ लोग श्रीवेरीमेत्तु में मारे गये. वे खुद अभी घटना स्थल पर हैं.
राज्य के पुलिस महानिदेशक जेवी रामुडू ने इस घटना की ब्यौरा राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को दिया है.उधर, राज्य के एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर आरआर ठाकुर ने कहा कि यह पुलिस कार्रवाई तब करनी पडी, जब तस्करों ने हमारे जवानों व गार्ड पर पत्थर व अन्य चीजों से हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि जब हमें तस्करों के बडी संख्या में उस इलाके में होने की बात पता चली तो हमने उस जगह पर रेड किया और अपनी कार्रवाई से पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन लोगों ने हमारे जवानों पर हमला कर दिया. ऐसे में मजबूरन हमें जवाबी कार्रवाई करनी पडी. पुलिस उस इलाके में अभी सर्च अभियान चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें