जहां आम जनता के समस्याओं के निष्पादन के लिए जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को विशेषकर अनुसूचित जाति के लोगों को देने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि इसी जगह पर इंद्रधनुष कार्यक्रम की भी शुरुआत की जायेगी.
डीएम ने आगामी सत्रह अप्रैल को सांसद चिराग पासवान के कार्यक्रम के लिए विगत तीन वर्षो के कार्यो का प्रगति प्रतिवेदन पंद्रहअप्रैल तक भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी के आगमन से पूर्व सभी विभागों को प्रगति प्रतिवेदन उप विकास आयुक्त के कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. एडीएम चौधरी अनंत नारायण ने बताया कि मुंगेर प्रमंडल में प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार के द्वारा चौबीस अप्रैल को सभी अंचलाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी है. डीडीसी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि नौ अप्रैल को सभी इंदिरा आवास सहायकों की बैठक आहूत की गयी है. उन्होंने 2015-16 के इंदिरा आवास योजना के तहत प्रतीक्षा सूची में लंबित लाभार्थियों की त्रुटिरहित सूची तैयार करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निरोधी अधिनियम के तहत प्रभावित व्यक्तियों को लाभ देने हेतु नौ अप्रैल को बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रत्येक गुरुवार को मध्याह्न् भोजना योजना से संबंधित विद्यालयों के बच्चों के अभिभावकों को भी भोजन खिलाने का आदेश दिया,ताकि भोजन की गुणवत्ता की जांच हो सके. उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा को सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों का दस अप्रैल को काउंसेलिंग कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एसडीओ रमेंद्र कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, निदेशक लेखा प्रशासन व स्वनियोजन एसएम कैसर सुल्तान समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.