11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया में छह पुराने चेहरों ने मारी बाजी

अररिया: जिले के पांच प्रखंडों में 34 पैक्सों के लिए मतगणना का काम सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो गया. समाचार प्रेषण तक किसी प्रकार की गड़बड़ी या अशांति का समाचार नहीं प्राप्त हुआ है. उच्च विद्यालय में बने मतगणना केंद्र पर अररिया प्रखंड के 11 पैक्सों के लिए भी मतों की गिनती हुई. […]

अररिया: जिले के पांच प्रखंडों में 34 पैक्सों के लिए मतगणना का काम सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो गया. समाचार प्रेषण तक किसी प्रकार की गड़बड़ी या अशांति का समाचार नहीं प्राप्त हुआ है. उच्च विद्यालय में बने मतगणना केंद्र पर अररिया प्रखंड के 11 पैक्सों के लिए भी मतों की गिनती हुई. मिली जानकारी के अनुसार छह पैक्सों के अध्यक्ष पद पर पुराने चेहरों ने ही बाजी मारी, जबकि पांच पर नये अध्यक्ष चुने गये.
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रदई पैक्स में कुमार चंद्र भगत, पोखरिया में मो फारूख, कुसियारगांव में धीरेंद्र सिंह, मदनपुर पूर्वी में उमेश कुमार सिंह, किस्मत खवासपुर में बहादुर सिंह व रामपुर मोहनपुर पश्चिम में मो शमीम अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किये गये. बताया गया कि ये सभी इसके पूर्व भी अपने-अपने पैक्स के अध्यक्ष थे.
वहीं कमलदाहा पैक्स में गोपाल प्रसाद, पैकटोला में जाबिर आलम, रामपुर कोदरकट्टी में नवीन कुमार सिंह, बोची में इमरान व शरणपुर में इंद्रानंद झा अध्यक्ष निर्वाचित हुए. ये पांचों पहली बार पैक्स अध्यक्ष बने हैं. बताया गया कि सबसे अधिक 369 मतों के अंतर से मो शमीम व सबसे कम तीन मतों के अंतर से इंद्रानंद झा ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता. वहीं चिकनी पैक्स अध्यक्ष पद का निर्विरोध चुनाव जीतने वाले अजहर आलम को भी प्रमाण पत्र दिया गया.
जोकीहाट प्रतिनिधि के अनुसार, जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत चौदह पैक्स में हुए चुनाव की गिनती का काम सोमवार को शांतिपूर्वक पूरा हो गया. केसर्रा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए भोला साह को निर्विरोध घोषित किया गया था, जिन्हें मंगलवार को प्रमाण-पत्र दिया जायेगा. वहीं सबसे अधिक मत से हरदार पैक्स के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मो नसीम अख्तर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इसहाक को 392 मतों से हराया.
दभड़ा पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए अंतिम क्षण तक कशमकश की स्थिति बनी रही. वहां पूर्व पैक्स अध्यक्ष परमानंद यादव ने 318 मत ला कर अपने प्रतिद्वंद्वी मनोज को केवल 10 मतों से पराजित किया. चौकता पैक्स से तौहीद आलम, तारण पैक्स से मीर आसीक, गैरकी मसूरिया से मतीन, काकन पैक्स से ताजुद्दीन, बारा इस्तम्बरार से पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो आरीफ, प्रसादपुर से सरवर आलम, चिरह से सोहराब, पछियारी पीपरा से मो हारूण को विजयी घोषित किया गया. सभी निर्वाचित उम्मीदवार को आरओ सह बीडीओ अमित कुमार अमन ने प्रमाण-पत्र दिया. मतगणना को ले डीएम व एसडीओ ने मतगणना कें द्र का निरीक्षण किया.
सिकटी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय सभागार में हुई पैक्स चुनाव की मतगणना में कौआकोह पैक्स में अध्यक्ष के पद पर विकास कुमार यादव ने बाजी मारी.

आमगाछी पैक्स में अध्यक्ष पद पर मथुरानंद मंडल विजयी घोषित किये गये. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ चंदन कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि कौआकोह पैक्स में डाले मतों में 17 मत रद्द हो गये. विजयी प्रत्याशी विकास कुमार यादव को 387 मत प्राप्त हुए. वहीं जयमाला देवी को 333 मत मिले. इस प्रकार विकास कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 54 मतों से पराजित किया. आमगाछी पैक्स में मथुरानंद मंडल को 360 मत प्राप्त हुए ,जबकि बीबी रूबेदा को 212 मत मिले. इस प्रकार श्री मंडल 148 मतों से विजयी हुए. प्रमाण पत्र निर्गत करने के बाद बीडीओ ने चुनाव कर्मी, पुलिस बल व मतदाताओं को साधुवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें