इसके बाद नगदी सहित मोबाइल लूट लिया. हल्ला होने पर राहगीरों द्वारा उठाकर जख्मी बाइक सवार को पीएचसी पतरघट में इलाज के लिए भरती कराया गया. जहां मौजूद आयुष डॉक्टर पीके शर्मा द्वारा बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पतरघट ओपी प्रभारी मो इजहार आलम द्वारा पुलिस बल के साथ अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया गया. गोली से जख्मी मधेपुरा जिले के मठाही के नवीन यादव ने बताया कि वह अपनी बाइक हीरो होंडा प्लस से अकेले अपने ससुराल जा रहा था. जब शीतलपट्टी पुल से पश्चिम बजरंगली मंदिर के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक पर सवार दो अपराधी द्वारा सामने से रोक कर हथियार सटा दिया और जेब से दस हजार नगदी, पर्स एवं मोबाइल निकाल लिया. फिर बाइक की चाभी मांगने लगा. मेरे विरोध करने पर दोनों अपराधियों ने सीने में गोली मारने के उद्देश्य से गोली चलायी. लेकिन मेरे झुक जाने से गोली बायें हाथ को चीरते निकल गयी.
फिर दूसरा गोली भी चलायी, वह भी हाथ को चीरते निकल गयी. उसके बाद हम चिल्लाते हुए बीच सड़क पर गिर गये. तब तक सौर बाजार की तरफ से आ रही बोलेरो की रौशनी देख अपराधी कांप बाजार की तरफ भाग गये. ज्ञात हो कि घटनास्थल पर बीते 25 मार्च 2015 को किशनपुर पंचायत स्थित सुरमाहा बस्ती निवासी रंजय यादव का हीरो स्पलेंडर प्रो बाइक लूट ली गयी थी. बाबत सौर बाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देकर भागे अपराधियों द्वारा कांप बाजार से आगे लक्ष्मीनियां बस्ती के पास कांप बाजार पश्चिमी के कृषि सलाहकार गोबरगढ़ बस्ती निवासी गौरव कुमार की भी बाइक लूटने की कोशिश की गयी.