Advertisement
बिजली की मांग पर ग्रामीणों ने जेइ को घेरा
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत के तामुकपाल के डुंगरीडीह के ग्रामीणों ने सोमवार को जेइ चंद्रशेखर का घेराव किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2000 से यहां के 40 परिवारों को बिजली नहीं मिली है, मगर बालक मुंडा और गुरु चरण मुंडा को बिना बिजली मिले ही विपत्र भेजा जा रहा है. […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत के तामुकपाल के डुंगरीडीह के ग्रामीणों ने सोमवार को जेइ चंद्रशेखर का घेराव किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2000 से यहां के 40 परिवारों को बिजली नहीं मिली है, मगर बालक मुंडा और गुरु चरण मुंडा को बिना बिजली मिले ही विपत्र भेजा जा रहा है.
ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत पूर्व में भी गयी थी. जेइ ने कहा कि वे इसकी जांच करते हैं. पूर्व में क्या हुआ. उसकी जानकारी उन्हें नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि यहां ग्रामीणों ने श्रमदान से खंभा और एंगल गाड़ दिया है, मगर तार नहीं खींचा गया है.
जेइ ने कहा कि वे स्थल जाकर देखेंगे. ट्रांसफॉर्मर की जरूरत है, तो वरीय पदाधिकारी ही आवश्यक निर्णय लेंगे. इस मौके पर बाबू लाल मुमरू, झाकुट सोरेन, सागर हेंब्रम, रूहीदास सोरेन, कुनाराम मुंडा, अजीत कुमार दे आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement