19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य 1.5 अरब प्राप्ति 80.79 करोड़

डुमरा : निबंधन विभाग वित्तीय वर्ष 2014-15 में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य के आंकड़े से काफी पीछे रह गया. लक्ष्य था एक अरब पांच करोड़ का, जबकि प्राप्ति हुई 80 करोड़ 78 लाख 87 हजार 275 रुपये की. बीते वित्तीय वर्ष में 37244 डीड हुए. यहां बता दें कि जिले में छह निबंधन कार्यालय […]

डुमरा : निबंधन विभाग वित्तीय वर्ष 2014-15 में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य के आंकड़े से काफी पीछे रह गया. लक्ष्य था एक अरब पांच करोड़ का, जबकि प्राप्ति हुई 80 करोड़ 78 लाख 87 हजार 275 रुपये की. बीते वित्तीय वर्ष में 37244 डीड हुए. यहां बता दें कि जिले में छह निबंधन कार्यालय है. सभी कार्यालयों को शामिल कर राजस्व प्राप्ति का उक्त लक्ष्य दिया गया था. स्टांप कलेक्शन के रूप में एक करोड़ 64 लाख 25 हजार 45 रुपये प्राप्त हुए हैं.
कहां कितने हुए डीड
एक अप्रैल 2014 से 31 मार्च 15 तक सीतामढ़ी निबंधन कार्यालय में 9886 तो परिहार निबंधन कार्यालय में 6122 डीड हुए. बेलसंड में 5618, पुपरी में 8087, भूतही में 5001 व ढेंग निबंधन कार्यालय में 2841 डीड हुए. बताया गया है कि वर्ष 13-14 की तुलना में वर्ष 14-15 में 4437 डीड कम हुए, जिसका प्रतिकूल प्रभाव राजस्व के निर्धारित लक्ष्य पर पड़ा.
राजस्व में बेलसंड अव्वल
निबंधन के मामले में राजस्व की प्राप्ति में शत-प्रतिशत लक्ष्य किसी कार्यालय ने पूरा नहीं किया. बावजूद बेलसंड निबंधन कार्यालय राजस्व वसूली में पहले पायदान पर रहा. वहीं सीतामढ़ी निबंधन कार्यालय सबसे निचले पायदान पर रहा है. बेलसंड निबंधन कार्यालय को 10.79 करोड़ लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से 10 करोड़ 42 लाख 12283 रुपये प्राप्त हुए. पुपरी में लक्ष्य 16 करोड़ 16 लाख के विरुद्ध 13 करोड़ 70 लाख 92 हजार 193 रुपये, ढेंग में 7.53 करोड़ के विरुद्ध छह करोड़ 36 लाख 6 हजार 649 रुपये, परिहार में 11 करोड़ 64 लाख के विरुद्ध नौ करोड़ 78 लाख 70 हजार 463 रुपया, भूतही में 9.28 करोड़ के विरुद्ध सात करोड़ 37 लाख 53 हजार 465 रुपये व सीतामढ़ी निबंधन कार्यालय में 49.70 करोड़ के विरुद्ध 33 करोड़ 13 लाख 52 हजार 422 रुपये की प्राप्ति हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें