9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमिश्नर, डीआइजी के यहां गंदे पानी की सप्लाई

मुजफ्फरपुर: शहर के आम लोगों के साथ बड़े हाकिमों के यहां भी नगर-निगम पीने का गंदा पानी सप्लाइ कर रहा है. इसमें पुलिस प्रशासन के साथ न्यायिक व सैन्य अधिकारी तक शामिल है. चक्कर मैदान स्थित तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर अतुल प्रसाद व डीआइजी अजय कुमार मिश्र के अलावा सेना के कई बड़े अधिकारियों के […]

मुजफ्फरपुर: शहर के आम लोगों के साथ बड़े हाकिमों के यहां भी नगर-निगम पीने का गंदा पानी सप्लाइ कर रहा है. इसमें पुलिस प्रशासन के साथ न्यायिक व सैन्य अधिकारी तक शामिल है. चक्कर मैदान स्थित तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर अतुल प्रसाद व डीआइजी अजय कुमार मिश्र के अलावा सेना के कई बड़े अधिकारियों के आवास हैं. बड़े अधिकारियों के आवास के पास पाइप लाइन टूटी है.
निगम को चिंता नहीं
कमिश्नर आवास व सर्किट हाउस के बीच में राष्ट्रीय उच्च पथ के निरीक्षण भवन के पास 15 दिन से पाइप टूटा है. इससे पहले भी कई बार यहां पाइप टूट चुका है, जब पानी की सप्लाई होती है, तो यहां सड़क पर पानी बहता रहता है. इस वजह से सड़क पर कई बड़े गड्ढे हो गये हैं. यहां से लोगों को आने-जाने में समस्या होती है. इसी तरह डीआइजी आवास से सटी सड़क पर भी पाइप लाइन टूटा है. पानी सप्लाइ होने के साथ सुबह-शाम व दोपहर पानी का बहाव तेज हो जाता है. यहां सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल आने-जाने वाले छोटे बच्चों को होती है.
मजिस्ट्रेट कॉलोनी की पाइप लाइन गंदे पानी में डूबी
नगर-निगम प्रशासनिक भवन के पीछे न्यायिक अधिकारियों की कॉलोनी है. कॉलोनी में स्टेशन रोड के किनारे से बिछाये गये पाइप लाइन से पीने के पानी का सप्लाइ होता है, लेकिन पिछले चार माह से नाला निर्माण के कारण सप्लाइ का पाइप नाला के पानी में डूबा है. इसमें कई जगहों पर लिकेज है. इसके कारण जहां सुबह-शाम व दोपहर स्टेशन रोड पानी-पानी हो जाता है. वहीं मजिस्ट्रेट कॉलोनी, सरकारी बस स्टैंड व आसपास के सरकारी दफ्तरों में व गंदा पानी का सप्लाइ होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें