Advertisement
उपसभापति के घर पर बिजली विभाग का छापा, हुआ विवाद
पार्षदों ने कहा कि विपक्ष के इशारे पर की गयी कार्रवाई शेखपुरा : नगर पर्षद उप सभापति के आवास में विद्युत विभाग की छापेमारी राजनैतिक रूप धारण करने लगी है. रविवार को हुई छापेमारी में विद्युत विभाग की टीम पहले गिरिहिंडा कच्ची रोड स्थित सभापति पिंकी देवी के आवास में पहुंची थी. मगर वहां से […]
पार्षदों ने कहा कि विपक्ष के इशारे पर की गयी कार्रवाई
शेखपुरा : नगर पर्षद उप सभापति के आवास में विद्युत विभाग की छापेमारी राजनैतिक रूप धारण करने लगी है. रविवार को हुई छापेमारी में विद्युत विभाग की टीम पहले गिरिहिंडा कच्ची रोड स्थित सभापति पिंकी देवी के आवास में पहुंची थी. मगर वहां से अधिकारियों को बैरन वापस लौटना पड़ा.
उपसभापति पति अजय कुमार मंटू ने कहा कि विद्युत विभाग ने छापेमारी कर जो दो लाख 37 हजार दो सौ 15 रुपये की बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है वह बिल्कुल फर्जी और राजनैतिक भावना से ग्रसित होकर हमारे मान-सम्मान को ठेस पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग ने हमारे दुकान के मीटर से बाइपास कर 6.38 किलोवाट लोड की बिजली चोरी का आरोप लगाया है, जबकि दुकान और आवास मिला कर कुल 8 किलोवाट लोड का अलग-अलग विद्युत कनेक्शन पूर्व से लिया हुआ है.
आवास में विद्युत मीटर और कनेक्शन रहते हुए भी उनकी गैर मौजूदगी में छापेमारी कर अधूरी जानकारी अंकित कर न सिर्फ फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करा कर हमारे मान-सम्मान को ठेस पहुंचाया है, बल्कि कानून को भी गुमराह करने का काम किया हे. उन्होंने बताया कि दुकान के लिए विद्युत कनेक्शन संख्या 11289/3के/ सीएस/905 के लिए 04 केबी का लोड है. जबकि आवास के उपभोक्ता संख्या 39057/5के/ डीएस/14130 के लिए भी 4 केबी का ही स्वीकृत लोड है.
ऐसे में नियमित बिजली बिल जमा करने के बाद भी अगर गलत तरीके से बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है तब अधिकारियों के खिलाफ भी न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जायेगा. इधर सोमवार को नगर पर्षद में लगभग दो दर्जन पार्षद ने बिजली विभाग के इस कार्रवाई की निंदा कर इसे राजनीति से ग्रसित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगा कर मुदकमा वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement