Advertisement
छापेमारी करने गयी पुलिस दल पर पथराव
शेखपुरा : मुरारपुर हत्याकांड के आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर अरियरी के कैमरा गांव स्थित ढ़ाढ़ी टोला पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जम कर पथराव किया. इस घटना के दौरान उग्र ग्रामीणों ने आरोपित जितेंद्र राम को पुलिस गिरफ्त से छुड़ा कर भाग निकले. सूत्रों की मानें तब पुलिस वालों पर पथराव के बाद […]
शेखपुरा : मुरारपुर हत्याकांड के आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर अरियरी के कैमरा गांव स्थित ढ़ाढ़ी टोला पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जम कर पथराव किया. इस घटना के दौरान उग्र ग्रामीणों ने आरोपित जितेंद्र राम को पुलिस गिरफ्त से छुड़ा कर भाग निकले.
सूत्रों की मानें तब पुलिस वालों पर पथराव के बाद पुलिस ने तीन चक्र हवाई फायरिंग कर वापस लौट भागे. बीते दोपहर बाद करीब 03 बजे की इस घटना में अरियरी और कोरमा की पुलिस मीडिया को कुछ भी बताने से कतरा रही है. जबकि एसडीपीओ नरेश कुमार ने पुलिस टीम पर पथराव की पुष्टि की है. एसडीपीओ ने बताया कि कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में अवैध शराब निर्माण के वर्चस्व की लड़ाई में रंजीत राम की हत्या गोली मार कर दी थी.
इस घटना में पुलिस को मिली गुप्त सूचना के मुताबिक आरोपित कुछ अन्य असामाजिक तत्वों के साथ कैमरा ढ़ाढ़ी टोले में मांस-मछली के साथ शराब पी रहे थे. इसकी सूचना के बाद जब कोरमा और अरियरी पुलिस गांव पहुंची तब कोरमा और अरियरी पुलिस गांव पहुंची तब पुलिस जीप को देखते ही ग्रामीण पहले अपने-अपने घरों में छिपने लगे. इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड में वादी पक्ष के कुछ लोगों के द्वारा दबोचे गये आरोपित जितेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया.
इसी दरम्यान उग्र ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर जम कर रोड़ेबाजी की. ग्रामीणों के रोड़ेबाजी के बाद पुलिस टीम ने भी तीन चक्र हवाई फायरिंग तो जरूर किया, लेकिन आरोपित को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाने में ग्रामीण कामयाब रहे. इस घटना में एक पुलिस कर्मी के घायल होने की खबर है. मामले में थानाध्यक्ष से लेकर एसपी तक मीडिया के सामने सच्चई रखने से परहेज कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement