12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुदा-खानूडीह के बीच ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में लूट

गोमो/बाघमारा : आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने रविवार की देर रात 12819 अप भुवनेश्वर-नयी दिल्ली ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की स्लीपर बोगियों में जम कर लूटपाट की. घटना आद्रा रेल मंडल के भोजूडीह रेल थाना क्षेत्र के महुदा-खानूडीह स्टेशनों के मध्य रात में दो बजे घटी. सात स्लीपर बोगी के कई यात्री अपराधियों के […]

गोमो/बाघमारा : आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने रविवार की देर रात 12819 अप भुवनेश्वर-नयी दिल्ली ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की स्लीपर बोगियों में जम कर लूटपाट की. घटना आद्रा रेल मंडल के भोजूडीह रेल थाना क्षेत्र के महुदा-खानूडीह स्टेशनों के मध्य रात में दो बजे घटी.
सात स्लीपर बोगी के कई यात्री अपराधियों के शिकार बने. उनसे नगदी व जेवरात समेत एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली गयी. इस दौरान एस-11 में सफर कर रही महिला रेल यात्री शोभा रानी पाड़ी द्वारा लूटपाट का विरोध किये जाने पर अपराधियों ने पैर में चाकू मार कर उसे घायल कर दिया़ घायल महिला ओड़िशा के बालेश्वर जिला की रहनेवाली है. एक वर्ष के भीतर दूसरी बार लूटपाट की शिकार हुई इस ट्रेन में घटना के समय एस्कॉर्ट पार्टी नहीं थी. मार्च, 2014 को इस ट्रेन के यात्रियों से लूटपाट हुई थी. गोमो स्टेशन पहुंचने के बाद लूट के शिकार यात्रियों ने काफी हंगामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें