बेंगाबाद : रविवार की रात बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा 15 वर्षीया नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता 10वीं कक्षा की छात्रा बतायी जाती है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि बीती रात लगभग सात बजे अपने मामा के लिए घर के समीप दूसरे घर में खाना लेकर जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने लड़की को जबरन पकड़ कर सुनसान जगह पर ले गया और दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब शोर मचाया, तो उक्त युवक फरार हो गया. इस संबंध में परिजनों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन भी दिया है.
दिये गये आवेदन में कार्रवाई की मांग करते हुए उक्त युवक को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. इधर एएसआइ प्रकाश होरो ने कहा कि पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा जायेगा. साथ ही मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है.