Advertisement
कर्मचारी चयन आयोग में हंगामा
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कनीय अभियंता प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सोमवार को एनएसयूआइ के सदस्यों ने हंगामा किया. सदस्यों ने आयोग का कामकाज ठप करा दिया और संयुक्त सचिव विनोद कुमार का घेराव किया. इनके साथ कई उम्मीदवार भी शामिल थे. एनएसयूआइ सदस्य कुल पदों […]
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कनीय अभियंता प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सोमवार को एनएसयूआइ के सदस्यों ने हंगामा किया. सदस्यों ने आयोग का कामकाज ठप करा दिया और संयुक्त सचिव विनोद कुमार का घेराव किया. इनके साथ कई उम्मीदवार भी शामिल थे. एनएसयूआइ सदस्य कुल पदों पर 15 गुना परीक्षाफल पुन: घोषित करने की मांग कर रहे थे.
एनएसयूआइ की तरफ से कुमार रौशन इसका नेतृत्व कर रहे थे. कुमार रौशन ने कहा कि वैसे उम्मीदवार जो परीक्षा में बैठने के अयोग्य हैं या जिन्होंने डिग्री पूरी नहीं की है, वे भी चयनित कर लिये गये हैं. जिससे योग्य उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने से वंचित हो गये. इसके अलावा जिनकी उम्र 19 वर्ष से कम है, वे भी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किये गये हैं, जो चयन आयोग के नियम विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि झारखंड की अपनी नियमावली नहीं होने के कारण अनारक्षित वर्ग में 80 प्रतिशत से ज्यादा झारखंड से बाहर के विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया है. ओबीसी वन के लिए 72 अंक निर्धारित थे, लेकिन परिणाम आने के बाद इसे बदल कर 248 अंक कर दिया गया. एनएसयूआइ ने इसकी जांच कराने की मांग की.
बाद में सचिव से वार्ता हुई. वार्ता में सचिव ने आश्वासन दिया कि सात अप्रैल को इस मुद्दे को आयोग की बैठक में रखा जायेगा और उचित निर्णय लिया जायेगा. एनएसयूआइ के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने आयोग को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया. हंगामा, घेराव व वार्ता के बाद सभी सदस्य सुबोधकांत सहाय से मिले और सारी बातें बतायी.
श्री सहाय ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे पर शीघ्र ही आयोग से पत्रचार करेंगे. एनएसयूआइ की तरफ से अनिकेत राज, विशाल पांडे, गौतम रजक, सनाथन, तपेश्वर यादव, प्रमोद तिवारी, पंचम सिंह, विक्की प्रताप देव, अमित शकील, वाजिद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement