22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-तूफान ने मचायी भारी तबाही

प्राकृतिक आपदा. कई घरों को पहुंचा नुकसान, फसल बरबाद कई पेड़ व बिजली का खंभा गिरा, विद्युतापूर्ति ठप गिरिडीह. सदर प्रखंड की चुंजका व पुरनानगर पंचायत के कई गांवों में रविवार की शाम आये आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचायी है. आंधी-तूफान ने कई लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाया है. इससे कई लोग बाल-बाल बच […]

प्राकृतिक आपदा. कई घरों को पहुंचा नुकसान, फसल बरबाद
कई पेड़ व बिजली का खंभा गिरा, विद्युतापूर्ति ठप
गिरिडीह. सदर प्रखंड की चुंजका व पुरनानगर पंचायत के कई गांवों में रविवार की शाम आये आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचायी है. आंधी-तूफान ने कई लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाया है. इससे कई लोग बाल-बाल बच गये. कई पेड़ व बिजली के पोल गिर गये. फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. आंधी-तूफान का सर्वाधिक खामियाजा गरीब तबका को भुगतना पड़ा है.
शाम करीब साढ़े पांच बजे आया तूफान : जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे काफी तेज आंधी-तूफान आया. इससे पुरना नगर पंचायत की बगजोबरा एवं चुंजका पंचायत के चिलगा में भारी तबाही मची है.
तूफान से सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी वासुदेव गोप के घर, फसल व दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है. श्री गोप ने बताया कि उनकी लगभग दो लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आंधी के कारण कई मुरगे मर गये. उन्होंने बताया कि महज पांच मिनट के अंदर काफी तबाही देखने को मिली. इनके अलावे चिलगा गांव निवासी भुनेश्वर यादव, सीसीएल कर्मी मिथिलेश यादव, वीरेंद्र यादव, अशोक गोप, अनुज कुमार यादव, धर्मेद्र यादव, लीलाधर यादव, मंगर गोप, शैलेश यादव, जागो दास, एतवारी दास, जगदीश दास, बंधनी देवी, लीलो दास के घरों को नुकसान पहुंचा है. इनमें से कईयों के घरों पर पेड़ गिर गया है. फलत: घर में लगे एस्बेस्टस शीट व खपड़ा टूट गये है.
एचटी तार गिरा : प्रखंड प्रमुख राधा देवी के घर की चहारदीवारी गिर गयी. दूसरी ओर बगजोबरा गांव में रतुलाल बास्के, सोमरा बास्के, लंगटू हांसदा, कारू दास, भोला दास, उपेंद्र दास, छत्रबली दास, रूप लाल दास, सहदेव दास, मनोज दास, राजेश दास, कारू दास समेत अन्य के घरों को आंधी ने नुकसान पहुंचाया है.
तूफान के कारण उक्त क्षेत्र में बिजली खंभा व 11 हजार वोल्ट का तार जमीन पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना विद्युत विभाग को देकर बिजली कटवायी. अन्यथा एक हादसा हो सकता था. इधर, अकदोनी खुर्द पंचायत के गांधीनगर गांव में भुचरी दास का घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें