Advertisement
सिर्फ कागज पर पूरे हो गये सोशल ऑडिट
सीवान : इंदिरा आवास आवंटन से लेकर निर्माण तक में गोलमाल की शिकायतों पर सोशल ऑडिट में सुनवाई की सरकारी मंशा धरातल पर बेमतलब साबित हो रही है.अधिकतर स्थानों पर ऑडिट कराये बिना ही कागजी कोरम पूरा कर लिया गया.जबकि ग्रामीणों को इसकी भनक तक नहीं लगी. इंदिरा आवास के आवंटन से लेकर निर्माण तक […]
सीवान : इंदिरा आवास आवंटन से लेकर निर्माण तक में गोलमाल की शिकायतों पर सोशल ऑडिट में सुनवाई की सरकारी मंशा धरातल पर बेमतलब साबित हो रही है.अधिकतर स्थानों पर ऑडिट कराये बिना ही कागजी कोरम पूरा कर लिया गया.जबकि ग्रामीणों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
इंदिरा आवास के आवंटन से लेकर निर्माण तक में पारदर्शिता लाने की कोशिश के तहत जिले में दस दिनों तक सोशल ऑडिट की प्रक्रिया चली. जिसके अनुसार ग्रामसभा की खुली बैठक में अब तक हुए आवास निर्माण से लेकर चयनित परिवार की पात्रता का भौतिक सत्यापन करना था. जिससे कि यह साबित हो सके ही आवास का लाभ पात्र परिवारों को मिला है कि नहीं. यह सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम 23 मार्च से शुरू होकर सोमवार छह अप्रैल तक चला.
दस दिनों तक चले सोशल ऑडिट के अंतिम दिन सिसवां कला, सूर्यपुरा, ओरमा मुकुंद, टड़वा, लहेजी, सदरपुर, सिकंदरपुर, सुंदरपुर, तेतहली, ससरांव, सोंधानी, मीरजुमला, सरना, तीयर, रूकुंदीपुर, सिरसांव, सतवार, सादिपुर, सिसई, सिधवल, ठेपहा, तीतरा, पड़ौली, तेवथा, सेमरियां,तरवारा,उखई व टांडी में आमसभा की बैठक बुलाने का निर्देश था, जिसके लिए सार्वजनिक स्थान पर आम सभा की बैठक बुलानी थी. जिसमें प्रखंड कार्यालय के प्रतिनिधि के साथ, मुखिया, रोजगार सेवक व वार्ड सदस्य उपस्थित रहते हैं. हाल यह है कि कुछ ग्राम पंचायतों को छोड़ अधिकतर ग्राम पंचायतों में कोई प्रक्रिया नहीं पूरी की गयी.
बानगी के तौर पर देखें तो हुसेनगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत पूर्वी हरिहांस के वार्ड संख्या छह के सदस्य भूखल यादव कहते हैं कि हमारे यहां कोई ग्राम सभा की बैठक नहीं हुई. हमें सोशल ऑडिट की जानकारी नहीं दी गयी. भगवानपुर हाट प्रखंड की सोंधानी ग्राम पंचायत के वार्ड 4 के असगर अली,वार्ड 14 के सदस्य घरभरना कुंअर व वार्ड 13 के सीताराम पंडित कहते हैं कि ग्राम सभा की बैठक नहीं हुई. दोपहर बाद प्रखंड कार्यालय का एक कर्मचारी कोरम पूरा करने के लिए हस्ताक्षर कराने अवश्य आया था.लेकिन हम लोगों ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया.
दरौंदा प्रखंड के ग्राम पंचायत की मुखिया बबीता देवी के यहां सोशल ऑडिट होना था, लेकिन उन्हें कोई खबर तक नहीं रही. ग्राम सभा की खुली बैठक के माध्यम से सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाना था.जहां ग्राम सभा की बैठक न होने की शिकायत है,वहां के संबंध में जांच कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
रामानुज, निदेशक, डीआरडीए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement