तसवीर: सुरेंद्र- 21- उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में महोत्सव तैयारी की हुई बैठक – कार्यक्रम स्थल के चयन के लिए भी बनायी गयी प्रशासनिक टीम – सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये गठित कमेटी में ग्रामीण भी होंगे शामिल वरीय संवाददाता, भागलपुर पर्यटन विभाग की ओर से तीन व चार मई को विक्रमशिला महोत्सव मनाया जायेगा. यह जानकारी उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि महोत्सव को बेहतर बनाने के लिए सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू करें. महोत्सव स्थल तक सुगम यात्रा के लिए पथ निर्माण विभाग को जल्द से जल्द कहलगांव से विक्रमशिला तक की जर्जर सड़क को दुरुस्त कराने का आदेश दिया गया. सोमवार को महोत्सव की तैयारी को लेकर हुई बैठक में उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग सेतिथि निर्धारित होने के बाद इसकी तैयारी में तेजी लाना होगा. उन्होंने कार्यक्रम स्थल को लेकर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, एसडीओ सहित नगर पंचायत कार्यपालक अधिकारी की एक टीम का गठन किया. यह टीम जल्द ही अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट देगी. बैठक में अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों से महोत्सव स्थल के चयन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों के सहयोग से भी एक टीम बनायी जायेगी, जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में अपनी राय देगी. टीम द्वारा अपनी विस्तृत कार्ययोजना जिला प्रशासन को देना होगा. इस अवसर पर एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, एडीएम(विभागीय जांच) श्यामल किशोर पाठक, पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
तीन व चार मई को मनेगा विक्रमशिला महोत्सव
तसवीर: सुरेंद्र- 21- उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में महोत्सव तैयारी की हुई बैठक – कार्यक्रम स्थल के चयन के लिए भी बनायी गयी प्रशासनिक टीम – सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये गठित कमेटी में ग्रामीण भी होंगे शामिल वरीय संवाददाता, भागलपुर पर्यटन विभाग की ओर से तीन व चार मई को विक्रमशिला महोत्सव मनाया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement