संवाददाता, पटना कदमकुआं थाना क्षेत्र की धोबी गली में सोमवार की दोपहर दो पक्षों में घर के सामने साइकिल खड़ी कराने की बात को लेकर मारपीट हो गयी. इस दौरान एक पक्ष ने कट्टे से हवाई फायरिंग की. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से एक खोखा बरामद किया और घटना मंे शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. धोबी गली के रहने वाले गौतम का उसके पड़ोसी से विवाद हो गया. उसके घर के सामने रास्ते में किसी ने साइकिल खड़ी कर दी थी. जब साइकिल खड़ी करने का विरोध किया गया, तो वहां बहस होने लगी. इस पर गौतम पक्ष के लोग उग्र हो गये. इन लोगों ने पहले मारपीट की. इसके बाद कट्टे से हवाई फायरिंग की. गोली चलते ही वहां हड़कंप मच गया. लोग भाग खड़े हुए. पुलिस के मुताबिक गौतम ने ही गोली चलायी है, लेकिन पुलिस के पहुंचने तक वह फरार हो चुका था. पुलिस ने घटना में शामिल गौतम के साढू राजीव को गिरफ्तार किया है.
साइकिल खड़ी करने की बात पर मारपीट
संवाददाता, पटना कदमकुआं थाना क्षेत्र की धोबी गली में सोमवार की दोपहर दो पक्षों में घर के सामने साइकिल खड़ी कराने की बात को लेकर मारपीट हो गयी. इस दौरान एक पक्ष ने कट्टे से हवाई फायरिंग की. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement