10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़ा व्यवसायी के मंुशी से तीन लाख लूटे

झाझा बाजार से स्टेशन की ओर जा रहा था मुंशीबाजार से तगादा की रकम वसूल कर लौट रहा थारुपयों से भरा बैग छीन कर भागे अपराधीतीन की संख्या में आये थे लुटेरेफोटो, नं.- 17 (पीडि़त मुंशी की फोटो)प्रतिनिधि, झाझासोमवार को दिनदहाड़े स्टेशन रोड में दोपहर के तीन बजे मधुपुर(देवघर, झारखंड) के कपड़ा व्यवसायी के मुंशी […]

झाझा बाजार से स्टेशन की ओर जा रहा था मुंशीबाजार से तगादा की रकम वसूल कर लौट रहा थारुपयों से भरा बैग छीन कर भागे अपराधीतीन की संख्या में आये थे लुटेरेफोटो, नं.- 17 (पीडि़त मुंशी की फोटो)प्रतिनिधि, झाझासोमवार को दिनदहाड़े स्टेशन रोड में दोपहर के तीन बजे मधुपुर(देवघर, झारखंड) के कपड़ा व्यवसायी के मुंशी से तीन लाख रुपये लूट लिए. लुटेरे तीन की संख्या में थे. अपराधियों ने तगादा करके लौटने के दौरान हथियार का भय दिखा कर मुंशी से रुपये से भरा बैग छीना और चलते बने. इस संदर्भ में पीडि़त मुंशी ने झाझा थाना में एक आवेदन दिया है. रिवॉल्वर सटा कर की मारपीटमुंशी अशोक यादव साकिन कुशमाहा, थाना मधुपुर, जिला देवघर ने बताया कि वह मधुपुर स्थित सुलोचना टेक्सटाइल में काम करता है और इस दौरान तगादा करने भी जाता है. सोमवार को भी झाझा बाजार स्थित 25-26 दुकानों में तगादा वसूल कर लगभग तीन लाख रुपये लेकर स्टेशन की ओर आ रहा था, तभी पोस्ट ऑफिस के आगे पश्चिमी सड़क के पास दो लुटेरों ने रिवॉल्वर सटा कर मारपीट करना शुरू कर दिया. मुंशी रुपयों से भरा बैग नहीं दे रहा था. इस पर उन लोगों ने कहा कि इसे गोली मार दो. शोरगुल करने के पश्चात लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. लेकिन इसके बावजूद भी वे लुटेरे बिना नंबर वाली एक बाइक पर बैग छीन कर भाग गये. थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें