15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ट्रेन में बैठे-बैठे ले सकेंगे रास्ते के मशहूर खाद्य पदार्थों का मजा

हरिद्वार : अब रेल यात्री ट्रेन में बैठे बैठे अपने सफर के रास्ते में पड़ने वाले प्रख्यात भोजनों और खाद्य पदार्थों का आनन्द ले सकेंगे. केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यात्रियों को यह विशिष्ट सुविधा जल्द ही उपलब्ध कराने की घोषणा हरिद्वार रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की श्रृंखला में रेलवे बुकिंग और यात्री प्रतीक्षालय […]

हरिद्वार : अब रेल यात्री ट्रेन में बैठे बैठे अपने सफर के रास्ते में पड़ने वाले प्रख्यात भोजनों और खाद्य पदार्थों का आनन्द ले सकेंगे.
केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यात्रियों को यह विशिष्ट सुविधा जल्द ही उपलब्ध कराने की घोषणा हरिद्वार रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की श्रृंखला में रेलवे बुकिंग और यात्री प्रतीक्षालय के नये भवन का शिलान्यास करने के बाद एक प्रेसवार्ता के दौरान की.
प्रभु ने कहा, अब हम रेलवे को ई-पैंट्री से जोड़ने जा रहे हैं, जिससे यात्री अपने सफर के रास्ते में अपनी मंनपसंद खाद्य वस्तुओं को वहीं बैठे-बैठे मंगवा सकेंगे. इससे एक ओर जहां यात्री अपनी रेल यात्रा को और अधिक सुखद बना सकेगे, वहीं क्षेत्रीय व्यवसाय को भी इससे खासा बढावा मिलेगा.
उन्होंने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिये डीआरडीओ के पूर्व महानिदेशक अनिल काकोडकर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि रेल पूरे देश के विकास को प्रभावित करती है और रेल के विकास के लिये केवल सरकार के भरोसे रहने का मतलब है कि इसे लेकर देखे गये बडे सपनों को पूरा करने के लिये लंबे समय का इंतजार किया जाये.
इस संबंध में प्रभु ने कहा कि इस इन्तजार को कम करने और रेलवे के गतिमान विकास के लिये हमने राज्यों की सरकारों के साथ मिल कर काम करने की योजना बनाई है.
उन्होंने कहा, हम राज्य सरकारों को साथ लेकर 29 राज्यों और छह केंद्र शासित प्रदेशों में कंपनी बनाकर नया प्रयोग करने जा रहे हैं और निजी रुप से भी यदि कोई संस्था स्टेशनों के सुधार के लिये सामने आती है तो उसका भी स्वागत किया जायेगा.
इस संबंध में उन्होंने कहा कि अगर सब मिलकर काम करेंगे तो देश के विकास का नया रास्ता रेलवे से खुल सकता है. मंत्री ने कहा कि अब हम रेलवे के जनरल मैनेजर और स्टेशन मास्टरों को और अधिक अधिकार संपन्न बनाने जा रहे हैं जिसमें रेलवे टेन्डरिंग संबंधी फाइलों पर निर्णय लेने का अधिकार जनरल मैनेजर को दिया जायेगा.
हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा और कुम्भ मेले को लेकर उन्होंने डीआरएम को आवश्यक योजना बनाकर भेजने की बात भी कही. रेल मंत्री के साथ आईआरसीटीसी के सीएमडी ए के मिनोचा तथा हरिद्वार जिले के प्रशसनिक अधिकारी तथा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. हरिद्वार पहुंचने पर केंद्रीय रेल मंत्री प्रभु को आरपीएफ ने गार्ड आफ ऑनर भी दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें