11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स्र 15-16 में अच्छा प्रदर्शन करेगी कंपनी

जमशेदपुर: वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए उत्पादन कार्य की शुरुआत के पहले दिन पूजा अर्चना की गयी. चार दिनों तक कंपनी बंद रहने के कारण 2015-16 का पहला उत्पादन व एसेंबली कार्य रविवार से प्रारंभ हुआ. प्लांट हेड एबी लाल व टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह पूरी टीम के साथ बस से कंपनी […]

जमशेदपुर: वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए उत्पादन कार्य की शुरुआत के पहले दिन पूजा अर्चना की गयी. चार दिनों तक कंपनी बंद रहने के कारण 2015-16 का पहला उत्पादन व एसेंबली कार्य रविवार से प्रारंभ हुआ. प्लांट हेड एबी लाल व टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह पूरी टीम के साथ बस से कंपनी के सभी विभागो में गये. वहां पूजा की तैयारी पहले से की गयी थी. वहां प्लांट, यूनियन महामंत्री चंद्रभान सिंह समेत कंपनी के महाप्रबंधक ने नारियल फोड़ा. इस वित्तीय वर्ष में सेफ्टी के साथ कंपनी के बेहतर प्रदर्शन करने की सभी ने कामना की.
एसेंबली लाइन में 3718 मॉडल तथा वर्ल्ड ट्रक में 4018 व 4923 मॉडल वाहन की पूजा की गयी. ट्रक वन, एसेंबली लाइन, फ्रेम फैक्ट्री, फाइनल इंस्पेक्शन, इआरसी, सेंट्रल मेंटनेंस, टीएमएल ड्राइव लाइन में अधिकारियों के साथ कर्मचारी भी पूजा में शरीक हुए.
पूजा अर्चना में प्लांट हेड एबी लाल, महाप्रबंधक सुमंत सिन्हा, मानस मिश्र, अखिलेश कुमार, डीजीएम रंजीत धर, यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह, प्रवक्ता संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष शमशेर खान, शत्रुघ्न सिंह, बच्च सिंह, सतीश मिश्र समेत अन्य उपस्थित थे.
टाटा मोटर्स : मार्च 2015 में हुआ रिकॉर्ड उत्पादन
टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में मार्च 2015 में करीब 8000 वाहनों का उत्पादन किया गया, जो कि पिछले दो वर्ष का रिकॉर्ड है. वहीं टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में वित्तीय वर्ष 2014-15 में करीब 75,000 से अधिक वाहनों का उत्पादन हुआ. कंपनी के टीसी यार्ड से टीटीसीए के माध्यम से इस वर्ष 63,000 वाहन डिस्पैच किये गये. पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 48,000 वाहन डिस्पैच किये गये थे. मार्च 2015 में करीब 7100 वाहन डिस्पैच किये गये, जबकि मार्च 2014 में करीब 6000 वाहन डिस्पैच किये गये.
चार दिनों बाद कंपनी में हुआ काम
टाटा मोटर्स में चार दिनों की छुट्टी के बाद रविवार से काम प्रारंभ किया गया. कंपनी में इंवेट्री, उत्पादन संतुलन बनाने व खर्च को अवकाश के साथ सही तरीके से तालमेल बनाये रखने व पूर्व के दो अवकाश को समायोजन के उद्देश्य से चार दिनों का अवकाश दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें