बोकारो: झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ बोकारो शाखा की बैठक सिटी पार्क में रविवार को हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह व संचालन अभय सिंह ने किया. मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण मौजूद थे. विधायक ने कहा : अनुबंध पारा कर्मियों की मांग जायज है.
जल्द ही मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री से मिलेंगे. उस समय संघ का एक प्रतिनिधि मंडल भी मेरे साथ रहेगा. एमपीडब्लू जल्द ही योगदान देंगे. 17 मई को रांची में एनआरएचएम संघ की महापंचायत निश्चित रूप से होगी. कार्यक्रम 12 अप्रैल को होने वाला था. इसे बढ़ा दिया गया है.
इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. राज्य भर के 62 हजार एनआरएचएम अनुबंध कर्मी शामिल होंगे. मौके पर पवन श्रीवास्तव, अभय सिंह, मनीष कुमार, जय प्रकाश नायक, अमित कुमार, शबनम, सरिता कुमारी, अंजू कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.