Advertisement
शहर के तीन लुटेरे ओड़िशा से गिरफ्तार
जमशेदपुर: हाइवे पर ट्रकों को लूटने के आरोप में जमशेदपुर के तीन लोगों को बारीपदा (ओड़िशा) पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये युवकों में से दिलीप कुंभकार बारीडीह, पुरुषोत्तम कदमा, संजय सेन आदित्यपुर और एक अन्य युवक सपन मोहंता पुरुलिया का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों […]
जमशेदपुर: हाइवे पर ट्रकों को लूटने के आरोप में जमशेदपुर के तीन लोगों को बारीपदा (ओड़िशा) पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये युवकों में से दिलीप कुंभकार बारीडीह, पुरुषोत्तम कदमा, संजय सेन आदित्यपुर और एक अन्य युवक सपन मोहंता पुरुलिया का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने ओड़िशा, बिहार, झारखंड में कई घटनाओं में अंजाम दिया है.
चेकिंग के दौरान पकड़े गये आरोपी
पुलिस ने बारीपदा में चेकिंग के दौरान इन लोगों को पकड़ा. आरोपी रायरंगपुर के बिंदेश्वर प्रसाद का दस चक्का ट्रक लूट कर भाग रहे थे. पूछताछ के दौरान सदस्यों ने गिरोह जमशेदपुर से संचालित होने की बात कही है. गिरोह में दस से ज्यादा सदस्य बताये जा रहे हैं.
संजय सिंह की हत्या में शामिल होने की आशंका
पुलिस बर्मामांइस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी संजय सिंह की गया में हुई हत्या में इसी गिरोह का हाथ होने की आशंका जता रही है. संजय 18 मार्च को ट्रेलर में गम्हरिया स्थित बीके स्टील कंपनी का 27 टन लोहा लोड (सरिया) कर कानपुर जा रहा था. डोभी गया मुख्य मार्ग पर बजाैरा गांव में 20 मार्च को संजय का शव मिला, जबकि ट्रेलर गायब था. जमशेदपुर पुलिस और गया पुलिस जल्द ही बारीपदा जाकर गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करेगी. पुलिस यह भी आशंका जता है कि जमशेदपुर में ट्रक, ट्रेलर चोरी की कई घटनाओं में भी गिरोह के सदस्यों की संलिप्तता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement