13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

407 ट्रक ने रेलवे फाटक का बैरियर तोड़ा

जुगसलाई रेलवे फाटक की घटनाआठ ट्रेनों का आवागमन प्रभावितजब्त किया गया ट्रक, ड्राइवर गिरफ्तारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएक अनियंत्रित 407 ट्रक (जेएच-1 क्यू 8533) ने रविवार दोपहर डेढ़ बजे जुगसलाई रेलवे फायर का बैरियर तोड़ दिया. इस कारण फाटक का इंटरलॉक सिग्नल सिस्टम ठप हो गया. इससे फाटक से होकर गुजरने वाली कुल आठ ट्रेनों का परिचालन […]

जुगसलाई रेलवे फाटक की घटनाआठ ट्रेनों का आवागमन प्रभावितजब्त किया गया ट्रक, ड्राइवर गिरफ्तारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएक अनियंत्रित 407 ट्रक (जेएच-1 क्यू 8533) ने रविवार दोपहर डेढ़ बजे जुगसलाई रेलवे फायर का बैरियर तोड़ दिया. इस कारण फाटक का इंटरलॉक सिग्नल सिस्टम ठप हो गया. इससे फाटक से होकर गुजरने वाली कुल आठ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. फाटक टूटा होने के कारण टाटा से खुलने वाली टाटा धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस, टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस, टाटा एलप्पी एक्सप्रेस, बरकाकाना पैसेंजर के अलावा चार मालगाडि़यां लेट हुईं. ट्रेन को फाटक से मैनुअली पार कराया गया. हालांकि, इसके लिए रेल प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. चंूकि, जुगसलाई फाटक के दोनों ओर लगातार वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, इस कारण ट्रेनों को फाटक से मैनुअली सिग्नल देकर पार कराने में रेलकर्मियों को काफी दिक्कत हुई. यह स्थिति शाम सवा चार बजे तक कायम रही. घटना के बाद रेलवे सिग्नल डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने पहुंचकर बैरियर को दुरुस्त किया. इससे पूर्व सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम ने टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त व ड्राइवर सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सौरभ मांडू का रहने वाला है. दूसरी ओर देर शाम टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में जुगसलाई रेलवे फाटक तोड़ने के संबंध में ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी. वहीं, रेलवे अब ट्रक मालिक से बैरियर तोड़ने का जुर्माना लेने की तैयारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें