नगर प्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड क्षेत्र के चिलौना रंगमटिया मैदान में प्रथम जिला सॉफ्ट बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. खेल के दूसरे दिन जूनियर अंडर-19 गु्रप के पहले मुकाबले में मेजबान चिलौना क्रिकेट क्लब ने मालिनी क्रि केट क्लब को दो विकेट से हरा दिया. प्रथम पाली में मालिनी टीम ने 70 रन पर ही सिमट गयी. जिसमें गोविंद ने सर्वाधिक 23 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए चिलौनी की टीम ने आठ विके ट खोकर जीत दर्ज कर ली. चिलौना के अभिमन्यु ने 27 रन बनाया. जबकि सीनियर गु्रप के मुकाबले में हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब गांधी ग्राम ने मालिनी क्रिकेट क्लब को 33 रनों से करारी शिकस्त दी. 10-10 ओवर के फटाफट सॉफ्ट बॉल क्रिकेट में सभी टीमों के खिलाड़ी फटाफट रन जोड़ कर अपनी अपनी टीम को जीत दिलाने का काम करते हैं. इस दौरान सॉफ्ट बॉल क्रि केट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह आयोजन अध्यक्ष सुरजीत झा के अलावा बासु झा, अनुज ठाकुर, जयकु ल महतो, पंकज यादव, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे.
सॉफ्ट बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा
नगर प्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड क्षेत्र के चिलौना रंगमटिया मैदान में प्रथम जिला सॉफ्ट बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. खेल के दूसरे दिन जूनियर अंडर-19 गु्रप के पहले मुकाबले में मेजबान चिलौना क्रिकेट क्लब ने मालिनी क्रि केट क्लब को दो विकेट से हरा दिया. प्रथम पाली में मालिनी टीम ने 70 रन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement