कोलकाता. राज्य की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कहना उचित है कि आम लोगों को मौलिक अधिकार पाने के लिए आंदोलन जरूरी हो गया है. निकाय चुनाव के पहले पूरे राज्य में जैसे अराजकता का माहौल है. माकपा समेत वाम मोरचा के अन्य दलों के प्रचार में बाधा दी जा रही है. वामपंथी कार्यकर्ताओं को आम लोगों के बीच रहते हुए लोगों के हित के लिए लड़ाई जारी रखनी होगी. यें बातें माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने रविवार को कहीं. वह केएमसी चुनाव में वाम मोरचा के उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में शामिल हुए थे. प्रचार की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हर गली और हर जगह वामपंथी विचारधारा प्रसारित करना है, क्योंकि यही एकमात्र विकल्प बचा हुआ है. इधर, वामपंथी नेता कांति गांगुली ने भी चुनाव प्रचार के दौरान बाधा दिये जाने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि प्रशासन इस मसले पर ठोस कदम उठाये.
Advertisement
मौलिक अधिकार के लिए आंदोलन जरूरी : सूर्यकांत
कोलकाता. राज्य की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कहना उचित है कि आम लोगों को मौलिक अधिकार पाने के लिए आंदोलन जरूरी हो गया है. निकाय चुनाव के पहले पूरे राज्य में जैसे अराजकता का माहौल है. माकपा समेत वाम मोरचा के अन्य दलों के प्रचार में बाधा दी जा रही है. वामपंथी कार्यकर्ताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement